फतेहाबाद: हरियाणा के जिला फतेहाबाद में गांव चौबारा में हत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि सगे भाई ने चचेरे भाईयों के साथ मिलकर अपने भाई की लाठी डंडों से पीट पीटकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि हत्या की वारदात को पारिवारिक रंजिश के चलते अंजाम दिया गया है. जानकारी के मुताबिक भाईयों में प्लॉट को लेकर विवाद चल रहा था. जिसको लेकर कुलदीप की हत्या उसके सगे भाई सतबीर और चचेरे भाई तथा चाचा ने बुरी तरह पीटा. हालांकि मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है.
दरअसल, फतेहाबाद के गांव चौबारा मे प्लॉट के विवाद को लेकर कुलदीप सिंह नामक व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है. आरोप है कि कुलदीप के भाई सतबीर, कुलदीप के चाचा शीशपाल और उनके बेटों के द्वारा मिलकर कुलदीप की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि प्लॉट में गोबर डालने को लेकर उनका विवाद चल रहा था और इससे पहले भी पुलिस दोनों पक्षों पर मारपीट का मामला दर्ज कर चुकी है. बताया गया कि आज कुलदीप अपने खेतों से चारा लेकर जब वापस लौट रहा था, उसी समय जब वह अपने चाचा शिवपाल के घर के पास पहुंचा.
तो शीशपाल और उसके बेटों ने कुलदीप को घर के अंदर खींच लिया और पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी. इस मामले में अब पुलिस ने एक महिला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक कुलदीप के भाई उमेद सिंह ने बताया कि उसके भाई कुलदीप की उसके चाचा शीशपाल, उसके लड़के गौतम और शैलेंद्र व कुलदीप के सगे भाई ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. उनका प्लॉट में गोबर गिरने को लेकर काफी समय से झगड़ा चल रहा था. मृतक कुलदीप के दो बच्चे हैं. वहीं कुलदीप के मामा के लड़के सुरेंद्र ने बताया कि कुलदीप को पहले भी प्लॉट के विवाद के चलते मारने की कोशिश की गई है.
लेकिन कुलदीप बच गया. आज कुलदीप को घेर कर उसकी पिटाई की गई जिसके चलते कुलदीप की मौत हो गई. वहीं इस मामले में जानकारी देते हुए फतेहाबाद के भूना थाना एसएचओ अनूप सिंह ने बताया कि कुलदीप और उसके भाईयों के बीच प्लॉट को लेकर विवाद चल रहा था. आज कुलदीप जब मोटरसाइकिल पर चारा लेकर वापस आ रहा था, तो वह अपने चाचा शीशपाल के घर के पास पहुंचा. तो शीशपाल और उसके बेटे व कुलदीप के सगे भाई सतबीर सिंह ने उसे घर के अंदर खींच लिया.
ये भी पढ़ें: देह व्यापार धंधे की आड़ में लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 1 युवती समेत 3 गिरफ्तार
जिसके बाद लाठी-डंडों से उसकी मिलकर बुरी तरह से पिटाई की गई. अनूप सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में दो महिलाओं सहित कुल आठ लोगों के खिलाफ धारा 302 सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है. वहीं पुलिस ने इस मामले में कुलदीप के चाचा शीशपाल और उसके बेटे उत्तम और एक महिला को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस अभी मामले की पूछताछ आरोपियों से कर रही है.
ये भी पढ़ें: यमुनानगर में शादी समारोह में हर्ष फायरिंग, महिला समेत कई लोगों के गोली चलाने का वीडियो वायरल