फतेहाबाद: टोहाना में गेहूं खरीद ना होने की सूचना पाकर विधायक देवेंद्र सिंह बबली ने अनाज मंडी का दौरा किया. इस दौरान विधायक के समक्ष आढ़तियों व किसानों ने गेहूं खरीद की समस्या का बखान करते हुए अधिकारियों पर आरोप लगाए जिसके बाद विधायक को गुस्सा आया और उन्होंने कृषि मंत्री जेपी दलाल को फोन लगा दिया.
विधायक ने कृषि मंत्री को फोन करते हुए मार्केट कमेटी सचिव पर गलत तरीके से कार्य करने की बात कही. इस दौरान विधायक देवेंद्र बबली ने फोन पर बातचीत करते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का बिना नाम लिए मार्केट कमेटी सचिव व उनके इशारे पर काम करते हुए आढ़तियों को परेशान करने की बात कही.
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ PGI ने कोरोना मरीजों पर किया इस नई दवा की परीक्षण, सकारात्मक रहे नतीजे
बबली ने कृषि मंत्री से मार्केट कमेटी सचिव को बदलने को कहा ताकि खरीद सुचारू ढंग से चल सके. विधायक ने कहा कि आढ़तियों की समस्या का हल करवाया जाए नहीं तो वे स्वंय आढ़तियों के समर्थन में बैठ जांएगे. विधायक देवेंद्र सिंह बबली के समक्ष आढ़तियों ने गेंहू खरीद की समस्या को रखते हुए अधिकारियों पर आरोप लगाए जिसके बाद विधायक देवेेंद्र सिंह बबली ने उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, कृषि मंत्री जेपी दलाल, कमीशनर हिसार, डीएम फतेहाबाद से बात करते हुए समस्या का हल करने को कहा.
इस दौरान विधायक ने मार्केट कमेटी सचिव को मौके पर बुलाकर व्यापारियों को दोबारा परेशानी न आने की बात कही. विधायक देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि किसानों और आढ़तियों को दोबारा समस्या हुई तो वे इसे बर्दाशत नहीं करेंगे.
ये भी पढ़ें- पानीपत: दिल्ली पुलिसकर्मी के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उनका पूरा परिवार भी निकला संक्रमित