फतेहाबाद: टोहाना में 15 साल की छेड़छाड़ पीड़िता ने गृहमंत्री हरियाणा सरकार और महिला आयोग को पत्र लिख कर न्याय की गुहार लगाई है. पीड़िता ने पत्र में लिखा है कि उसके पिता की मृत्यु हो चुकी है. मां भोली-भाली हैं. भाई लगभग 10 साल पहले लापता हो चुका है. दादी के सहारे उसकी जिंदगी गुजर रही है.
पीड़िता ने लिखा कि दिंनाक 18 अगस्त 2020 को रात लगभग साढे तीन बजे उसके घर में दो लड़के जबरदस्ती घुस आए. जिसमें से एक ने घर में आकर उसके साथ जबरदस्ती की कोशिश की. शोर मचाने पर गर्दन को बुरी तरह से दबा दिया. जिससे उसे चोट आई, दादी के आने पर तो दोनों लड़के फरार हो गए.
पीड़िता ने आरोप लगाया कि जाते वक्त दोनों लड़के धमकी देकर गए कि तुझे मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ेंगे. पत्र में पीड़िता ने कहा कि इसके बाद वो शिकायत लेकर पुलिस के पास गई. लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई. लगभग एक सप्ताह बाद आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई.
ये भी पढ़ें- 'बॉलीवुड में लंबे समय से चलता आ रहा है ड्रग्स का खेल, अब कार्रवाई जरूरी'
मामला सात-आठ दिन बाद दर्ज किया गया. जिसकी वजह से मेडिकल रिपोर्ट में चोट के निशान नहीं आए. पीड़िता के मुताबिक आरोपी उसपर समझौते का दबाव बना रहे हैं. पत्र लिखे जाने तक आरोपियों की गिरफतारी नहीं हुई है. पीड़िता ने मांग की है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए.