फतेहाबाद: टोहाना से जेजेपी विधायक देवेंद्र सिंह बबली के कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की बैठक समाप्त हो गई है, हालांकि बैठक से मीडिया की दूरी बनाकर रखी गई वहीं बैठक के बाद भी विधायक देवेंद्र बबली के भाई ने पत्रकारों के साथ बात करने से मना कर दिया. इस मामले में सूत्रों का कहना है कि अविश्वास प्रस्ताव पर अंतिम निर्णय का अधिकार विधायक देवेंद्र बबली को दिया गया है.
ये भी पढ़ें: जेजेपी विधायक के बागी बोल, 'सरकार से जेजेपी को हो जाना चाहिए अलग'
विधायक देवेंद्र सिंह बबली पिछले करीबन 2 दिनों से विधानसभा में अपने वक्तव्य और उसके बाहर प्रेसवार्ता के दौरान की गई बात को लेकर चर्चा में है. देवेंद्र बबली हालांकि इस बारे में पहले ही कह चुके हैं कि वह पार्टी के द्वारा जारी आदेश से बाहर नहीं जा सकते, मगर इसी के साथ उन्होंने अपना पक्ष रखते हुए ये भी कहा था कि वो किसानों के हिमायती हैं और सरकार को कोई ठोस निर्णय लेना चाहिए.
ये भी पढ़ें: जेजेपी के ये विधायक करेंगे अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन- सूत्र
वहीं आज कार्यकर्ताओं की बैठक पर मीडिया की पूरी निगाह थी लेकिन जो सूत्रों हवाले से ये बात निकल कर आ रही है कि देवेंद्र बबली अविश्वास प्रस्ताव के विरोध में अपना मतदान करते हुए सरकार को बचाने का काम कर सकते हैं, जबकि सोशल मीडिया पर भी इस तरह की चर्चाएं थी कि विधायक कार्यकर्ताओं की राय लेकर अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन कर सकते हैं.