फतेहाबाद: दुनिया की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट पर फतेह करने वाली बनावली गांव के बेटी मनीषा पायल का नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है. मनीषा पायल ने माउंट एवरेस्ट पर माइनस 45 डिग्री तापमान में राष्ट्रगान गाया था.
माउंट एवरेस्ट पर राष्ट्रगान गाने वाली दुनिया की पहली महिला के तौर पर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में मनीषा पायल का नाम दर्ज किया गया है. राष्ट्रीय ध्वज के साथ अपने देश के पीएम के चित्र वाला झंडा फहराने के मामले में भी मनीषा पायल दुनिया की पहली महिला पर्वतारोही बन गई हैं.
उपायुक्त ने किया जिला ब्रांड एम्बेसडर घोषित
जिला उपायुक्त नरहरि सिंह बांगड ने लघु सचिवालय स्थित कार्यालय में मनीषा पायल को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी. उपायुक्त ने मनीषा को विश्व रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र भेंट किया. उन्होंने मनीषा पायल को जिला फतेहाबाद में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की जिला ब्रांड एम्बेसडर बनाने की घोषणा भी की.
ये भी पढ़ें- हार्पिक के विज्ञापन और अक्षय कुमार के खिलाफ वकील ने की शिकायत, ये है पूरा मामला
उन्होंने कहा कि पर्वतारोही मनीषा पायल एवरेस्ट फतेह करने के बाद ये उपलब्धि हासिल करते हुए पूरे जिला की बेटियों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनी हैं. प्रशासन गणतंत्र दिवस समारोह में भी मनीषा पायल को सम्मानित करेगा.