फतेहाबाद: शनिवार दोपहर की मुख्य नहर में एक युवक गिर गया था. युवक अभी तक कोई पता नहीं चला है. जिसके बाद आस-पास के ग्रामीणों में रोष बना हुआ है. यही कारण है कि ग्रामीणों ने रविवार के दिन हिसार रोड को जाम कर दिया.
ग्रामीणों का आरोप है कि इस मामले में प्रशासन के द्वारा लगातार बेरुखी और लापरवाही बरती जा रही है. उन्होंने सीधे-सीधे आरोप लगाया कि अगर यही घटना किसी प्रभावशाली व्यक्ति के परिवार में हुई होती तो शायद अब तक प्रशासन संतोषजनक कदम उठा चुका होता.
ये भी पढ़ें- दोस्तों के साथ नहर में नहाने गया था 14 साल का छात्र, 15 घंटे बाद मिला शव
ग्रामीणों के द्वारा जाम लगाने के बाद भारी संख्या में पुलिस बल वहां पहुंचा. ग्रामीणों ने टोहाना विधायक मुर्दाबाद और प्रशासन मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. नहर में गिरे युवक के परिजनों का कहना था कि प्रशासन अब जाम लगाने के बाद उनके पास बात करने पहुंचा है, लेकिन अभी भी प्रशासन के पास कोई संतोषजनक जवाब नहीं है.
परिजानों ने प्रशासन से मांग की है कि अगर प्रशासन नहर का पानी कम कर दे तो वो अपने स्तर पर नहर में गिरे युवक को ढूंढने का काम कर लेंगे. गौरतलब है कि मुख्य नहर के पास भारी संख्या में ग्रामीण जुट चुके हैं. जिसे देखते हुए प्रशासन ने पुलिस बल को तैनात कर दिया है.
ये भी पढ़ें- यमुनानगरः नहाते वक्त पश्चिमी यमुना नहर में डूबे 3 लड़के, एक को बचाया गया और 2 की तलाश जारी