फतेहाबाद: टोहाना उपमंडल के गांव गजुवाला से लोन की राशि लेकर आ रहे फाइनेंस कंपनी के ऑफिसर से 6 बदमाशों द्वारा हजारों की राशि लूटने का मामला सामने आया है, पुलिस ने शिकायत के आधार पर लूट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस को दी शिकायत में शिकायतकर्ता ने बताया कि वह फिनकेप कम्पनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत है तथा उसके पास पांच स्टाफ सदस्य लोन ऑफिसर के रूप में काम करते है. उसने बताया कि उसका एक कर्मी आशीष शाम के समय बिठमडा से कलेक्शन लेकर नांगला की ओर जा रहा था.
आशीष जब गाजूवाला-नांगला चौक के नजदीक पहुंचा तो दो बाइक पर आए 6 लोगों ने आशीष की बाईक को रुकवाकर उसके साथ हाथापाई करते हुए बैग छीन लिया. उसने बताया कि बैग में 82 हजार रुपये की नकदी व एक मोबाइल था.
ये भी पढ़ें- राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कलायात में खुला दरबार लगाकर सुनी जनता की समस्याएं