ETV Bharat / state

फतेहाबाद के पेट्रोल पंप पर पिस्तौल के बल पर लूट, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात - फतेहाबाद में लूट

Loot in Fatehabad: फतेहाबाद में मंगलवार की सुबह बदमाशों ने एक पेट्रोल पंप को लूट लिया. पिस्तौल की नोंक पर सेल्समैन से पैसे छीनकर आरोपी मौके से फरार हो गए. लूट की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.

Loot in Fatehabad
Loot in Fatehabad
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 16, 2024, 7:33 PM IST

फतेहाबाद: हरियाणा के फतेहाबाद जिले के भिरडाना गांव में मंगलवार को हथियार के बल पर एक पेट्रोल पंप पर बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. दो आरोपी बाइक पर सवार होकर आये थे. लूट की ये घटना वहां पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.

दरअसल फतेहाबाद के गांव भिरड़ाना में मंगलवार की तड़के पिस्तौल के बल पर मोटरसाइकिल पर आए दो बदमाश सेल्समेन और गल्ले में रखे करीब 8 हजार रुपए की नगदी लूट ले गए. मामले की सूचना मिलने पर सदर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सीसीटीवी के आधार पर जांच में जुट गई. भिरड़ाना में सिद्धि विनायक पेट्रोल पंप पर लूट की ये घटना हुई. मंगलवार सुबह घटना के समय पेट्रोल पंप पर सेल्समैन सोहन और सोनू तैनात थे.

सेल्समैन ने बताया कि मोटरसाइकिल पर दो युवक आये और उन्होंने उनके ऊपर पिस्तौल तान दी. युवकों ने सोनू को पिस्तौल दिखाकर उससे 1700 रुपए और सोहन से 3300 रुपए की नकदी छीन ली. इसके बाद युवक कार्यालय में गए और गल्ले में रखे बाकी पैसे भी निकाल लिए. करीब 8 हजार रुपए की नकदी लूटकर फरार हो गए.

फतेहाबाद के टोहाना इलाके में आए दिन लूट के मामले सामने आ रहे हैं. पिछले दिनों बाइक सवार कुछ युवक जहां एक युवती को निशाना बनाते हुए उसका पर्स छीनकर फरार हो गए. वहीं कुछ दिन पहले टोहाना के एक रेस्टोरेंट में भी फायरिंग की घटना हुई थी. अब हथियार के बल पर पेट्रोल पंप पर लूट के मामले ने पुलिस की मुश्तैदी पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

फिलहाल ताजा घटना के बारे में जांच अधिकारी जुगलाल ने बताया कि पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात के बारे में पता चला है. सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस टीम लुटेरों की तलाश कर रही है, जल्द ही आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- पानीपत में लूट गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार, देसी पिस्टल और दो तलवार बरामद

ये भी पढ़ें- पंचकूला के सेक्टर 20 में चाकू की नोक पर लाखों रुपए की लूट, जांच में जुटी पुलिस

ये भी पढ़ें- करनाल की अनाज मंडी में बंदूक की नोक पर 18 लाख की लूट, पुलिस लुटेरों की कर रही तलाश

फतेहाबाद: हरियाणा के फतेहाबाद जिले के भिरडाना गांव में मंगलवार को हथियार के बल पर एक पेट्रोल पंप पर बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. दो आरोपी बाइक पर सवार होकर आये थे. लूट की ये घटना वहां पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.

दरअसल फतेहाबाद के गांव भिरड़ाना में मंगलवार की तड़के पिस्तौल के बल पर मोटरसाइकिल पर आए दो बदमाश सेल्समेन और गल्ले में रखे करीब 8 हजार रुपए की नगदी लूट ले गए. मामले की सूचना मिलने पर सदर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सीसीटीवी के आधार पर जांच में जुट गई. भिरड़ाना में सिद्धि विनायक पेट्रोल पंप पर लूट की ये घटना हुई. मंगलवार सुबह घटना के समय पेट्रोल पंप पर सेल्समैन सोहन और सोनू तैनात थे.

सेल्समैन ने बताया कि मोटरसाइकिल पर दो युवक आये और उन्होंने उनके ऊपर पिस्तौल तान दी. युवकों ने सोनू को पिस्तौल दिखाकर उससे 1700 रुपए और सोहन से 3300 रुपए की नकदी छीन ली. इसके बाद युवक कार्यालय में गए और गल्ले में रखे बाकी पैसे भी निकाल लिए. करीब 8 हजार रुपए की नकदी लूटकर फरार हो गए.

फतेहाबाद के टोहाना इलाके में आए दिन लूट के मामले सामने आ रहे हैं. पिछले दिनों बाइक सवार कुछ युवक जहां एक युवती को निशाना बनाते हुए उसका पर्स छीनकर फरार हो गए. वहीं कुछ दिन पहले टोहाना के एक रेस्टोरेंट में भी फायरिंग की घटना हुई थी. अब हथियार के बल पर पेट्रोल पंप पर लूट के मामले ने पुलिस की मुश्तैदी पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

फिलहाल ताजा घटना के बारे में जांच अधिकारी जुगलाल ने बताया कि पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात के बारे में पता चला है. सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस टीम लुटेरों की तलाश कर रही है, जल्द ही आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- पानीपत में लूट गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार, देसी पिस्टल और दो तलवार बरामद

ये भी पढ़ें- पंचकूला के सेक्टर 20 में चाकू की नोक पर लाखों रुपए की लूट, जांच में जुटी पुलिस

ये भी पढ़ें- करनाल की अनाज मंडी में बंदूक की नोक पर 18 लाख की लूट, पुलिस लुटेरों की कर रही तलाश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.