फतेहाबाद: फतेहाबाद में एक वकील की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. वकील का शव उसके चैंबर से बरामद हुआ है. चैंबर से बदबू आने पर साथी वकीलों को शक हुआ तो उन्होंने फतेहाबाद पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस जब चैंबर में पहुंची तो वकील का शव जमीन पर पड़ा हुआ था. पुलिस ने चैंबर से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है, जिसकी जांच की जा रही है. सुसाइड नोट बच्चों के नाम लिखा गया है, जिसमें वकील ने अपने बच्चों से माफी मांगी है.
जानकारी के अनुसार घटना फतेहाबाद जिले के रतिया कस्बे की है. जहां वकील अमित कामरा के चैंबर से उसका संदिग्ध शव मिला है. पुलिस को वकील के चैंबर से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. सुसाइड नोट में वकील अमित कामरा ने लिखा, 'बच्चों मुझे माफ करना, मैं गृहस्थी का बोझ उठा नहीं सका.' पुलिस सुसाइड नोट की जांच कर रही है.
पढ़ें : फतेहाबाद में सड़क हादसा, डिप्टी सीएम ने काफिला रोककर घायल को पहुंचाया अस्पताल
वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की सटीक जानकारी मिल सकेगी. हालांकि पुलिस की प्राथमिक जांच के दौरान फतेहाबाद में वकील की संदिग्ध मौत का मामला सुसाइड ही प्रतीत हो रहा है. सीन ऑफ क्राइम फतेहाबाद के इंचार्ज डॉक्टर जोगेंद्र सिंह ने बताया कि कमरे से तेज बदबू आने पर आस पास के वकीलों को इस घटना के बारे में पता चला था.
पढ़ें : ...तो इसलिए सोनीपत में दोस्त की जान का दुश्मन बना दोस्त, शरीर पर चाकू और शराब की बोतल से किए कई वार
वकीलों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची. चैंबर का दरवाजा अंदर से बंद था. जिस पर पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई. कमरे के फर्श पर वकील अमित कामरा का शव पड़ा हुआ था.