ETV Bharat / state

मौत की छलांग! प्रशासन ने 'चेतावनी बोर्ड' पर डाली जिम्मेदारी

फतेहाबाद के टोहाना की नहर में बच्चे निडर होकर छलांग लगा रहे हैं और इन्हें रोकने के लिए कोई नहीं है. प्रशासन ने चेतावनी के बोर्ड तो लगाए हैं, लेकिन फिर भी किसी तरह की कोई रोक नहीं है.

author img

By

Published : Jun 28, 2019, 9:35 AM IST

Updated : Jun 28, 2019, 11:16 AM IST

मौत की छलांग से बेखौफ बच्चे

फतेहाबाद: प्रकृति ने इंसान के उपयोग के लिए हर जरूरी तोहफा दिया है. पर यहीं तोहफे कभी-कभी आफत भी बन जाते हैं, जब हम इनका उपयोग सही तरीके से नहीं करते. दरअसल मामला ये है कि टोहाना की शहरी नहर में कई बच्चे अपनी जान जोखिम में डालकर नहाते हैं. न बच्चों को रोकने लिए कोई है न उनकी सुरक्षा के लिए.

ये बच्चे नहर के उपर बने पुल से बिना किसी डर के छलांग लगा रहे हैं. शायद इन्हें एहसास भी नहीं कि ये किसी भी वक्त अपनी जान गवां सकते हैं. अब बात प्रशासन की जो ऐसी नहरों का संचालन करता है. बता दें कि टोहाना प्रशासन ने नहर में नहाने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है. साथ ही ऐसा करने पर कानूनी कार्रवाई और जुर्माने का भी प्रावधान है.

क्लिक कर देखें वीडियो

बता दें कि इस नहर में नहाते समय कई बार हादसे हो चुके हैं, लेकिन फिर भी प्रशासन अपने दावों को करता थकता नहीं. इस बारे में नहर विभाग के एसडीओ मनदीप सेलवाल ने बताया कि टोहाना में न नहाने के बारे में चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं. उन्होंने बताया कि अगर कोई कोताही बरतेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

फतेहाबाद: प्रकृति ने इंसान के उपयोग के लिए हर जरूरी तोहफा दिया है. पर यहीं तोहफे कभी-कभी आफत भी बन जाते हैं, जब हम इनका उपयोग सही तरीके से नहीं करते. दरअसल मामला ये है कि टोहाना की शहरी नहर में कई बच्चे अपनी जान जोखिम में डालकर नहाते हैं. न बच्चों को रोकने लिए कोई है न उनकी सुरक्षा के लिए.

ये बच्चे नहर के उपर बने पुल से बिना किसी डर के छलांग लगा रहे हैं. शायद इन्हें एहसास भी नहीं कि ये किसी भी वक्त अपनी जान गवां सकते हैं. अब बात प्रशासन की जो ऐसी नहरों का संचालन करता है. बता दें कि टोहाना प्रशासन ने नहर में नहाने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है. साथ ही ऐसा करने पर कानूनी कार्रवाई और जुर्माने का भी प्रावधान है.

क्लिक कर देखें वीडियो

बता दें कि इस नहर में नहाते समय कई बार हादसे हो चुके हैं, लेकिन फिर भी प्रशासन अपने दावों को करता थकता नहीं. इस बारे में नहर विभाग के एसडीओ मनदीप सेलवाल ने बताया कि टोहाना में न नहाने के बारे में चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं. उन्होंने बताया कि अगर कोई कोताही बरतेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Intro:नहर में नहाने से होते है प्रत्येक वर्ष हादसे, विभाग के साथ समाज भी मुक निगाह से बस निहारता रहता है अनहोनी, चेतावनी बोर्ड का मखौल साथ लगती नहर में ही नहाते है दिन-दोपहर, विभाग की अपील समाज भी सहयोग करेगे, कानुनी कार्यवाही का प्रावधान। Body:जीवन अनमोल है जिसे प्रकृति ने खुद की और से अनेक तोहफे दिए है जो मानव का मन मोह लेते है। पर यही तोहफे आफत भी बन जाते है अगर हमें उसका सही नियम से उपयोग न करे। ऐसा ही कुछ नहरों में नहाने को लेकर नियम है। बता दे प्रदेश के साथ नहरी नगरी टोहाना में नहर में नहाते समय मस्ती, लापरवाही की वजह से कोई न कोई व्यक्ति अपने जीवन से हाथ धो बैठता है। कई बार होशो-हवाश में मस्ती करते हुए कई बार नशे में नहाते हुए इस तरह के हादसे प्रकाश में आते है। जिसकों देखते हुए नहरी नगरी टोहाना में विशेष इंतजाम करते हुए नहर में नहाने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है ऐसा करने पर कानुनी कार्यवाही करते हुए जुर्माना व सजा दोनो का ही प्रावधान है। पर इसे समाज को नियम का मखौल उड़ाना ही कहा जाएगा जो इसी बोर्ड के साथ सटी नहर में प्रतिदिन बच्चे, बडे पानी में डुबकी लगाते हुए देखे जा सकते है। वही पुल जिसे से ये मजे लेनेे के लिए छलाग लगाई जाती है उस पर भी दुर्घटना का खतरा भी बना रहता है। जिन्हें न तो मौके से परिवार, समाज या प्रशासन के द्वारा नहीं रोका जात। हालाकि रोके जाने के दावे समय-समय प्रशासन के द्वारा किए जाते है। नहर में किसी की दुर्घटना होने पर समाज इसका दोष प्रशासन पर मड़ कर खुद का दामन बचाने का प्रयास करता है।
टोहाना की नहर शहर के मुखय मार्ग के साथ सटी है जहां से प्रतिदिन वीआईपी व सामान्य लोगों का आना-जाना बरकरार रहता है, सैकडो वाहन गुजरते है। पर किसी के द्वारा भी इन्हें रोका नहीं जाता। नहर में नहाते हुए एक बच्चे ने बेहद मजाकिया अंदाज में संजदीगी से बात कही कि उसका जिगरा है वो किसी भी नहर में तैर सकता है बाकी उसे कौन रोक सकता है नहर सरकारी है। वही नहर के किनारे दुकानदार कर रहे व्यक्ति ने बताया कि गर्मी है इस वजह से बच्चे व बडे यहां नहाने चले आते है बच्चों के परिवार वाले कई बार उन्हें लेने भी आते है।
इस बार में जब नहर विभाग के एसडीओ मनदीप सेलवाल ने बताया कि टोहाना में न नहाने के बारे में चेतावनी बोर्ड लगाए गए है, कर्मचारियों की डयुटी है रोकने की अगर कोई कोताई बरतेगा तो उसके विरूद्ध विभागिय कार्यवाही की जाएगी। वही उन्होनें समाज से भी अपील की है इस तरह से नहाने से रोके ताकि किसी भी अनहोनी से बचा जा सके। Conclusion:टोहाना हरियाणा से नवल ङ्क्षसह की रिपोर्ट
विजुवल -
vis1 - नहर किनारे लगा चेतावनी बोर्ड, नहर में नहाते बच्चे, साथ में सड़क पर गुजर रहे वाहन।
bite1 - नहाता हुआ बच्चा , व नहर किनारे दुकानदार
bite _ नहर विभाग के एसडीओ मनदीप सेलवाल
Last Updated : Jun 28, 2019, 11:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.