फतेहाबाद: प्रकृति ने इंसान के उपयोग के लिए हर जरूरी तोहफा दिया है. पर यहीं तोहफे कभी-कभी आफत भी बन जाते हैं, जब हम इनका उपयोग सही तरीके से नहीं करते. दरअसल मामला ये है कि टोहाना की शहरी नहर में कई बच्चे अपनी जान जोखिम में डालकर नहाते हैं. न बच्चों को रोकने लिए कोई है न उनकी सुरक्षा के लिए.
ये बच्चे नहर के उपर बने पुल से बिना किसी डर के छलांग लगा रहे हैं. शायद इन्हें एहसास भी नहीं कि ये किसी भी वक्त अपनी जान गवां सकते हैं. अब बात प्रशासन की जो ऐसी नहरों का संचालन करता है. बता दें कि टोहाना प्रशासन ने नहर में नहाने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है. साथ ही ऐसा करने पर कानूनी कार्रवाई और जुर्माने का भी प्रावधान है.
बता दें कि इस नहर में नहाते समय कई बार हादसे हो चुके हैं, लेकिन फिर भी प्रशासन अपने दावों को करता थकता नहीं. इस बारे में नहर विभाग के एसडीओ मनदीप सेलवाल ने बताया कि टोहाना में न नहाने के बारे में चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं. उन्होंने बताया कि अगर कोई कोताही बरतेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.