फतेहाबाद: जननायक जनता पार्टी के प्रदेशध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने बताया कि प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान गरीब, अमीर, किसान, मजदूर सभी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिसको लेकर लगातार सरकार से बात की जा रहा है. और सरकार द्वारा इन लोगों की सहायता की जा रही है. उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते सभी लोग परेशान हैं. जिसको लेकर सरकार लगातार कार्य कर रही है.
वहीं जननायक जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान जेजेपी संगठन मजबूती से कार्य कर रहा है. उन्होंने बताया कि पार्टी कार्यकताओं से लगातार बातचीत की जा रही है. साथ ही इस दौरान किसानों और मजदूरों की परेशानियों को लगातार सरकार के सामने रखा जा रहा है. जिसको लेकर प्रदेश सरकार बखूबी कार्य कर रही है. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान किसानों की फसल की बिक्री को लेकर भी नजर बनाई हुई है.
बता दें कि जजपा प्रदेशाध्यक्ष लॉकडाउन के दौरान अपने गांव मामुपुर में रहकर लगातार सरकार और संगठन के कार्य के बीच तालमेल बनाए हुए हैं. जिसको लेकर वो लगातार दुष्यंत चौटाला और अन्य नेताओं से संपर्क साधे हुए हैं. इसके आलावा उनके द्वारा संगठन के कार्यकताओं और सदस्यों से जिला प्रधान और ब्लॉक प्रधान के माध्यम से संर्पक साधे हुए हैं.
ये भी पढ़िए: 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज पर सीएम मनोहर लाल ने पीएम का जताया आभार