टोहाना: जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह ने लॉकडाउन बढ़ाए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जब तक देश में कोरोना वायरस पूरी तरह काबू में नहीं आ जाता तब तक देश में लॉकडाउन जरूरी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जो भी सात नियम बताए हैं. जेजेपी के कार्यकर्ता उसका पालन करेंगे. उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि 20 अप्रैल के बाद हरियाणा को कुछ विशेष छूट मिल सकती है.
जेजेपी के प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुरे देश के मुख्यमंत्रियों के साथ विचार-विमर्श कर यह निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि इसके लिए वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद करते हैं.
साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता के लिए जो एप्प लाया गया है. वह बहुत ही उपयोगी है. वह स्वयं भी और अन्य कार्यकर्ता भी मोबाइल एप्प को अपने फोन में इंस्टाल करेंगे. ताकि इस बिमारी से सभी का बचाव हो सके.
वहीं उन्होंने इस बात पर भी चिंता जताई की इस बीमारी की वजह से पूरा घर रुक गया है. सरकार का सिस्टम भी रुक गया है. उन्होंने बताया कि जो रेवेन्यु आने वाले थे वो सब रुक गया है. उन्होंने उम्मीद जताई कि अगर हम इन सब पर काबू पा लेते हैं. तो शायद 20 अप्रैल को कुछ छूट भी मिल सकती है. उन्होंने बताया कि हरियाणा में चार जिलों को छोड़कर बाकी सब 18 जिलों में स्थिति ठीक है.
इसे भी पढ़ें:LOCKDOWN: पंचकूला के सेक्टर14 में सभी शराब की दुकानों को किया सील