फतेहाबाद: टोहाना में किसानों की फसल की पेमेंट को लेकर गोलमाल होने का मामला सामने आया है और ये गोलमाल किसी अन्य किसान के साथ नहीं बल्कि जेजेपी के प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह के भाई नरेंद्र सिंह के साथ ही हुआ है. इस पूरे मामले का खुलासा आढ़ती एसोसिएशन के पूर्व प्रेस प्रवक्ता ने किया है. उन्होंने ये भी बताया कि इस तरह का गोलमाल कुछ अन्य किसानों के साथ भी हो रहा है.
उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार के द्वारा किसानों के खातों में सीधी पेमेंट डाले जाने की बात कही गई थी. जिसके लिए किसानों ने सीधाे पोर्टल पर जाकर आवेदन किया था. लेकिन अब इससे जुड़े किसान परेशानी महसूस कर रहे हैं, क्योंकि कुछ मामले ऐसे सामने आए हैं जिसमें ये पता लगा है कि किसानों की पेमेंट किसी और के खाते में चलगी गई है.
जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष के ही भाई के साथ हुआ गोलमाल
आढ़ती एसोसिएशन के पूर्व प्रेस प्रवक्ता अजय गोयल ने बताया कि ऐसा ही एक मामला जननायक जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह के भाई नरेंद्र सिंह के साथ भी हुआ है. जिन्होंने 13 अक्टूबर को अपनी धान की फसल मंडी में बेची थी. जिसकी 10 लाख की पेमेंट थी जो कि किसी अन्य किसान के खाते में चली गई.
अजय गोयल ने बताया कि उनको इस मामले की जानकारी खुद नरेंद्र सिंह ने दी है. जब उन्होंने इस बारे में अन्य किसानों से बात की तो कुछ अन्य मामले भी उनके संज्ञान में आए. उन्होंने कहा कि इसके अलावा सरकार का दावा था कि किसान की फसल की पेमेंट 72 घंटे के अंदर कर दी जाएगी लेकिन अभी तक काफी लंबा समय बीत चुका है और किसानों को पेमेंट नहीं मिली है. जिसकी वजह से उनकी परेशानियां बढ़ रही है.
ये भी पढ़िए: किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर भारी पुलिस बल तैनात