फतेहाबाद: बिजली विभाग की लापरवाही सामने आई हैं. विभाग के अधिकारियों पर बिजली चोरी की शिकायत पर कार्रवाई करने की बजाय उल्टा शिकायतकर्ता की पहचान को ही सार्वजनिक करने का आरोप हैं.
क्या है मामला ?
दरअसल लोगों का कहना हैं कि शहर में लगातार बिजली विभाग को बिजली चोरी की शिकायतें मिल रही थी. जिसके बाद विभाग की टीम ने शहर के कुछ इलाकों में छापेमारी की, लेकिन दो-तीन जगहों पर कर्मियों ने शिकायतकर्ता की पहचान को ही सार्वजनिक कर दिया.
बिजली विभाग की लापरवाही
एसडीओ अपनी टीम के साथ आए और फिर सुशील का घर देखने के बाद उसका वीडियो बनाकर उसके पड़ोसी के घर चले गए. जहां एसडीओ ने कहा कि सुशील ने पत्रकारों से बिजली चोरी की शिकायत की है, जिसके बाद पड़ोसियों का सुशील के साथ झगड़ा हो गया.
शिकायतकर्ता के घर में ही छापेमारी
सुशील ने कहा कि विभाग समस्या ठीक करने की बजाय समस्या बताने वालों के घर छापेमारी कर रहा हैं और उनके व पड़ोसियों के बीच झगड़े करवा रहा है. इसी तरह दूसरी ओर भाटिया नगर में छापेमारी करने के बाद वहां भी सतीश अरोड़ा का नाम सार्वजनिक किया गया.
कर्मचारी के भेष में चोर भी आते हैं
व्यापार मंडल के अधिवक्ता नवनीत शर्मा ने बताया कि बिजली कर्मचारी न तो वर्दी पहनकर आते हैं ना ही अपना आईकार्ड डालकर. जिसके कारण टोहाना में कई बार लूटपाट, डकैती की घटनाएं हुई. जिसमें अपराधी बिजली विभाग के कर्मचारी बनकर आते हैं.
लोगों ने की कार्रवाई की मांग
मीटर सभी के घर के बाहर लगा हुआ है फिर भी कर्मचारी उनके घर में घुसकर वीडियो क्यों बना रहे हैं. अब शिकायतकर्ताओ ने पुलिस स्टेशन जाकर एसडीओ और कर्मियों के खिलाफ पहचान सार्वजनिक करने को लेकर कार्रवाई करने की मांग की है.