ETV Bharat / state

फतेहाबाद: इनेलो के वरिष्ठ नेता साधु राम कनहड़ी ने थामा बीजेपी का दामन

इनेलो छोड़कर नेताओं के बीजेपी में जाने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में रविवार को इनेलो के वरिष्ठ नेता साधु राम कनहड़ी ने बीजेपी ज्वॉइन कर ली. साधु राम कनहड़ी को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई.

साधु राम कनहड़ी बीजेपी में शामिल
author img

By

Published : Jul 7, 2019, 4:21 PM IST

फतेहाबाद: लगभग 47 साल पहले चौधरी देवीलाल के साथ रहकर राजनीति करने वाले टोहाना से इनेलो की टिकट पर प्रत्याशी रहे साधु राम कन्हड़ी ने सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा का दामन थाम लिया. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने साधुराम कन्हड़ी और उनके साथियों को पार्टी का पटका पहनाकर सदस्यता दिलवाई.

क्लिक कर देखें वीडियो

इस मौके पर बराला ने कहा कि साधु राम कन्हड़ी के आने से भाजपा को मजबूती मिलेगी और उनके राजनीतिक अनुभव का पार्टी को बहुत लाभ मिलेगा. इस दौरान बराला ने साधु राम के नंबर से मिस्ड काल दिलाकर पार्टी की सदस्यता दिलवाई.

बराला ने कहा कि भाजपा की स्वच्छ नीति के चलते लगातार कुनबा बढ़ता जा रहा है और बिना शर्त के लोग पार्टी ज्वाईन कर रहे हैं. वहीं बीजेपी में शामिल हुए साधु राम कन्हड़ी ने कहा कि पार्टी में फूट होना और लगातार घटते जनाधार के चलते उन्होंने पार्टी को छोड़ा है, क्योंकि दो लाख वोट में से महज दो हजार वोट लोकसभा प्रत्याशी को टोहाना से मिले थे.

फतेहाबाद: लगभग 47 साल पहले चौधरी देवीलाल के साथ रहकर राजनीति करने वाले टोहाना से इनेलो की टिकट पर प्रत्याशी रहे साधु राम कन्हड़ी ने सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा का दामन थाम लिया. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने साधुराम कन्हड़ी और उनके साथियों को पार्टी का पटका पहनाकर सदस्यता दिलवाई.

क्लिक कर देखें वीडियो

इस मौके पर बराला ने कहा कि साधु राम कन्हड़ी के आने से भाजपा को मजबूती मिलेगी और उनके राजनीतिक अनुभव का पार्टी को बहुत लाभ मिलेगा. इस दौरान बराला ने साधु राम के नंबर से मिस्ड काल दिलाकर पार्टी की सदस्यता दिलवाई.

बराला ने कहा कि भाजपा की स्वच्छ नीति के चलते लगातार कुनबा बढ़ता जा रहा है और बिना शर्त के लोग पार्टी ज्वाईन कर रहे हैं. वहीं बीजेपी में शामिल हुए साधु राम कन्हड़ी ने कहा कि पार्टी में फूट होना और लगातार घटते जनाधार के चलते उन्होंने पार्टी को छोड़ा है, क्योंकि दो लाख वोट में से महज दो हजार वोट लोकसभा प्रत्याशी को टोहाना से मिले थे.

Intro:इनेलो की टिकट पर टोहाना से चुनाव लड चुके साधु राम कन्हडी ने इनेलो छोड थामा भाजपा का दामन।
47 साल से इनेलों में थे साधु राम कन्हडी, परिवारिक फूट व घटते जनाधार को बताया पार्टी छोडने का कारण।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने पटका पहनाकर व सदस्यता नंबर पर मिस्ड काल करवाकर दिलवाई सदस्यता।
साधु राम कन्हडी के आने से भाजपा गांव के साथ-साथ हलके में होगी मजबूत- बराला। Body:लगभग 47 वर्ष पूर्व चौधरी देवीलाल के साथ रहकर राजनीति करने वाले टोहाना से इनेलो की टिकट पर प्रत्याशी रहे साधु राम कन्हडी ने सैंकडो कार्यकर्ताओंं के साथ इनेलो छोडकर भाजपा का दामन थाम लिया। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने साधुराम कन्हडी व उनके साथियों को पार्टी का पटका पहनाकर सदस्यता दिलवाई, बराला ने कहा कि साधु राम कन्हडी के आने से भाजपा को मजबूती मिलेगी तथा उनके राजनीतिक अनुभ्भव का पार्टी को बहुत लाभ मिलेगा। इस दौरान बराला ने साधु राम के नंबर से मिस्ड काल दिलाकर पार्टी की सदस्यता दिलवाई तथा उन्हे पूरा मान-सम्मान दिलवाने का आश्वासन दिया। बराला ने कहा कि भाजपा की स्वच्छ नीति के चलते लगातार कुनबा बढता जा रहा है तथा बिना शर्त के लोग पार्टी ज्वाईन कर रहे है। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में साधु राम कन्हडी ने बताया कि
चौधरी देवीलाल के समय से 47वर्ष पूर्व पार्टी से जुडे रहे तथा वर्ष 1991 में उन्होंने इनेलो की टिकट पर टोहाना से चुनाव लडा था, वे पार्टी के अनेक पदों पर कार्यरत रहे। उन्होंंने बताया कि पार्टी में फूट होना तथा लगातार घटते जनाधार के चलते उन्होंने पार्टी को छोडा है, क्योंकि दो लाख वोट मे से महज दो हजार वोट लोकसभा प्रत्याशी को टोहाना से मिले थे। Conclusion:naval singh tohana haryana
9729699115

vis 1_ cut shot
बाईट_2- भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला।

बाईट_1- साधुराम कन्हडी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.