ETV Bharat / state

विकास को लेकर कभी भी नहीं किया कोई भेदभाव: चरणजीत सिंह - इनेलो ने चुनावी कार्यालय का किया उद्घाटन

जिले में इनेलो ने अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया. इस दौरान चरणजीत सिंह रोड़ी ने जीत का दावा किया.

चरणजीत सिंह रोड़ी, प्रत्याशी, इनेलो
author img

By

Published : Apr 29, 2019, 5:57 PM IST

फतेहाबाद: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी प्रत्याशी जीत के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं. सभी प्रत्याशी अपने-अपने चुनावी कार्यालयों का उद्घाटन कर रहे हैं. इसी कड़ी में इनेलो प्रत्याशी चरणजीत सिंह रोड़ी ने टोहाना में पहले हवन किया उसके बाद कार्यालय का उद्धाटन किया.

क्लिक कर देखें वीडियो

'विकास को लेकर नहीं किया भेदभाव'
इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमने कभी भी विकास को लेकर कोई भेदभाव नहीं किया. सभी हलकों को विकास की बराबर राशि दी गई. इतना ही नहीं यहां से हमारा विधायक हार गया फिर भी हमने उतनी ही राशि इस हलके को भी दी.

डेढ़ लाख वोट से जीत का किया दावा
वहीं चुनावी रण में मुकाबले की बात पर उन्होंने कहा कि हमारा मुकाबला हमसे ही है. पिछली बार मैं एक लाख 32 हजार वोट से जीता था. इस बार डेढ़ लाख वोट से जीतूंगा.

फतेहाबाद: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी प्रत्याशी जीत के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं. सभी प्रत्याशी अपने-अपने चुनावी कार्यालयों का उद्घाटन कर रहे हैं. इसी कड़ी में इनेलो प्रत्याशी चरणजीत सिंह रोड़ी ने टोहाना में पहले हवन किया उसके बाद कार्यालय का उद्धाटन किया.

क्लिक कर देखें वीडियो

'विकास को लेकर नहीं किया भेदभाव'
इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमने कभी भी विकास को लेकर कोई भेदभाव नहीं किया. सभी हलकों को विकास की बराबर राशि दी गई. इतना ही नहीं यहां से हमारा विधायक हार गया फिर भी हमने उतनी ही राशि इस हलके को भी दी.

डेढ़ लाख वोट से जीत का किया दावा
वहीं चुनावी रण में मुकाबले की बात पर उन्होंने कहा कि हमारा मुकाबला हमसे ही है. पिछली बार मैं एक लाख 32 हजार वोट से जीता था. इस बार डेढ़ लाख वोट से जीतूंगा.

Intro:हवन करके व रिबन काट कर किया इनेलेा चुनावी कार्यलय का उदघाटन। चरणजीत रोड़ी ने डा.अशोक तंवर व सुनीता दुग्गल को बताया नमस्ते करवाने वाले उमीदववार। केन्द्र में उस पार्टी को देगे समर्थन जो उनकी मांग पत्र को करेगा पुरा। Body:लोकसभा चुनाव की सरगर्मी बढती गर्मी में बढती जा रही है जिसमें लोकसभा प्रत्याक्षियों ने विधानसभा क्षेत्रों में अपने चुनावी कार्यलय खोलने शुरू कर दिए है इसी कडी में टोहाना में इनेलो के चुनावी कार्यलय का उदघाटन किया गया इस मौके पर पहले हवन यज्ञ किया गया इस मौके पर विशेष तौर पर पहुचे पार्टी प्रत्याक्षी चरणजीत सिंह रेाडी ने रिबन काट कर पार्टी कार्यलय का उदघाटन किया। उन्होनें कार्यकर्ताको को संबोधित कर उनका उत्साह बढाते हुए जीत का दावा किया।
पुर्व सांसद व प्रत्याक्षी चरणजीत ङ्क्षसह रोड़ी का पत्रकार वार्ता में उनका कहना था कि हालाकि उन्हें टोहाना विधानसभा से हार मिली थी उनका विधायक भी हारा था। पर उन्होनें कभी किसी क्षेत्र से विकास में कोई भेदभाव नहीं किया उन्होनें अन्य क्षेत्रों को गिनवाते हुए कहा कि जिस तरह से अन्य इलाकों को विकास की राशी लगाईगई है उसी तरह से करोड की राशी यहां भी लगाई गई है। उनका कहना था कि हमारा मुकाबला किसी नेता के हाथ में नहीं जनता के हाथ में है इनेलो का इतिहास रहा है कि हमने खुद का बनाया रिकार्ड खुद की तोडा है आने वाले समय में खुद की जीत का दावा करते हुए कहा कि पिछले बार में एक लाख 32 हजार वोटो से जीता था इस बार उन्होनें कम से कम डेढ लाख वोटो से जितुगां। वही इस बार जीत के बार किस राष्ट्रीय पार्टी को समर्थन करेगे के सवाल पर कहा कि जो भी पार्टी उनके द्वारा बताए गए मुददों को हल करेगी उसे ही वो समर्थन करेग इसके साथ ही उनका यह भी कहना था कि वो हमेशा समर्थन देने से पहले जनता का पक्ष भी जानते है।
पुर्व सांसद व प्रत्याक्षी चरणजीत ङ्क्षसह रोड़ी ने पंजाबी में कार्यकर्ता संबोधन में कहा कि हमारे सामने तीन उममीदवार है व खुद, डा.अशोक तंवर व श्रीमति सुनीता दुग्गल, उनका कहना था कि ये नमस्ते करवाने वाले लोग है नमस्ते करने वाले नहीं। जबकि उन्होनें खुद को मजदूरी करवाने वाला बताते हुए सबके दूख-सुख में काम आने की बात कही। उन्होनें कहा कि इस लाईन में तो पहले नमस्ते करनी होती है। Conclusion:TOHANA HARYANA s NAVAL SINGH
9729699115
babanaval@gmail.com
विजुवल -
फाईल - 001 कट शॉट
फाईल- 002 पत्रकार वार्ता करते हुए चरणजीत सिंह रोडी।
फाईल- 003 कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए चरणजीत सिंह रोड़ी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.