ETV Bharat / state

टोहाना: डिलीवरी के दौरान इंजेक्शन लगाने के बाद फैला इंफेक्शन, PGI में काटना पड़ा हाथ - फतेहाबाद न्यूज

फतेहाबाद के टोहाना में डिलीवरी के दौरान इंजेक्शन लगाने के चलते महिला के हाथ में इंफेक्शन फैल गया. जिसके बाद महिला की जान बचाने के लिए डॉक्टरों को उसका हाथ काटना पड़ा. महिला के परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को शिकायत पत्र भेजा है.

Infections in woman's hand after injection during delivery in tohana fatehabad
Infections in woman's hand after injection during delivery in tohana fatehabad
author img

By

Published : May 24, 2020, 12:00 PM IST

फतेहाबाद: नागरिक अस्पताल टोहाना में डिलीवरी के दौरान महिला के हाथ में इंजेक्शन लगाने के चलते इंफेक्शन फैल गया. जिसके बाद महिला को बचाने के लिए डॉक्टरों को उसका हाथ काटना पड़ा.

इस मामले में महिला के जेठ ने चिकित्सक डॉ. सचिन मंगला पर उपचार में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को शिकायत भेजी है. परिवार के सदस्यों ने डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

डिलीवरी के दौरान इंजेक्शन लगाने के बाद फैला इंफेक्शन, PGI में काटना पड़ा हाथ

इंजेक्शन लगने के बाद फैला इंफेक्शन

टोहाना के धारसूल कला गांव के निवासी बलराज सिंह ने बताया कि उसने छोटे भाई देशराज की पत्नी को प्रसव पीड़ा होने के बाद एक मई को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक डॉ. सचिन ने उससे तीन हजार रुपये लिए. इसके बाद महिला के हाथ की नस में टीका लगाया गया. टीका लगाते ही महिला सुदेश कुमारी के हाथ में इंफेक्शन होने के चलते दर्द होने लगा. जिसके बाद वे उसे पीजीआई चंडीगढ़ ले गए. जहां डॉक्टरों ने सुदेश कुमारी को बचाने के लिए उनका हाथ काट दिया.

डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप

बलराज सिंह ने बताया कि उसने स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को मामले की शिकायत दी है. ताकि डॉ. सचिन के खिलाफ कार्रवाई की जा सके. उन्होंने बताया क इससे पहले भी डॉ. सचिन पर लापरवाही और रिश्वत मांगने के अनेक आरोप लगाए गए हैं. लेकिन अब तक डॉ. सचिन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई.

इस मामले में डॉ. सचिन ने कहा कि एक मई को पीड़ित महिला डिलीवरी के लिए आई थी. जिसके बाद स्टाफ नर्स ने उसके हाथ पर केनला लगाया. उन्होंने कहा कि महिला की नॉर्मल डिलीवरी हुई. डिलीवरी के बाद महिला के हाथ में दर्द होने लगा था. डॉ. सचिन ने कहा कि नर्स के इस काम की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें: LOCKDOWN 4.0: गुरुग्राम में मिठाई की दुकान और बैंकेट हॉल भी खुलेंगे

फतेहाबाद: नागरिक अस्पताल टोहाना में डिलीवरी के दौरान महिला के हाथ में इंजेक्शन लगाने के चलते इंफेक्शन फैल गया. जिसके बाद महिला को बचाने के लिए डॉक्टरों को उसका हाथ काटना पड़ा.

इस मामले में महिला के जेठ ने चिकित्सक डॉ. सचिन मंगला पर उपचार में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को शिकायत भेजी है. परिवार के सदस्यों ने डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

डिलीवरी के दौरान इंजेक्शन लगाने के बाद फैला इंफेक्शन, PGI में काटना पड़ा हाथ

इंजेक्शन लगने के बाद फैला इंफेक्शन

टोहाना के धारसूल कला गांव के निवासी बलराज सिंह ने बताया कि उसने छोटे भाई देशराज की पत्नी को प्रसव पीड़ा होने के बाद एक मई को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक डॉ. सचिन ने उससे तीन हजार रुपये लिए. इसके बाद महिला के हाथ की नस में टीका लगाया गया. टीका लगाते ही महिला सुदेश कुमारी के हाथ में इंफेक्शन होने के चलते दर्द होने लगा. जिसके बाद वे उसे पीजीआई चंडीगढ़ ले गए. जहां डॉक्टरों ने सुदेश कुमारी को बचाने के लिए उनका हाथ काट दिया.

डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप

बलराज सिंह ने बताया कि उसने स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को मामले की शिकायत दी है. ताकि डॉ. सचिन के खिलाफ कार्रवाई की जा सके. उन्होंने बताया क इससे पहले भी डॉ. सचिन पर लापरवाही और रिश्वत मांगने के अनेक आरोप लगाए गए हैं. लेकिन अब तक डॉ. सचिन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई.

इस मामले में डॉ. सचिन ने कहा कि एक मई को पीड़ित महिला डिलीवरी के लिए आई थी. जिसके बाद स्टाफ नर्स ने उसके हाथ पर केनला लगाया. उन्होंने कहा कि महिला की नॉर्मल डिलीवरी हुई. डिलीवरी के बाद महिला के हाथ में दर्द होने लगा था. डॉ. सचिन ने कहा कि नर्स के इस काम की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें: LOCKDOWN 4.0: गुरुग्राम में मिठाई की दुकान और बैंकेट हॉल भी खुलेंगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.