फतेहाबाद: भारतीय वायु सेना के द्वारा पाकिस्तान में घुसकर की गई बमबारी के बाद फतेहाबाद के लोगों ने जमकर जश्न मनाया. पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई करने की एवज में स्कूली बच्चे ढोल की थाप पर नाचते हुए नजर आए. बच्चों की ओर से लड्डू बांटे गए और नाच कर अपनी खुशी को जाहिर किया गया.
जगह-जगह लोगों की ओर से मिठाई बांटकर सेना की इस कार्रवाई पर खुशी मनाई गई. लोगों की ओर से पटाखे भी फोड़े गए. लोगों का कहना है कि पाकिस्तान के द्वारा जो दहशतगर्दी को लेकर लगातार हरकतें की जा रही थी, उसका जवाब हिंदुस्तान ने दे दिया है.
आपको बता दें कि ना केवल फतेहाबाद में, बल्कि समूचे देश में देशवासी भारतीय वायुसेना द्वारा की गई बदले की इस कार्रवाई के बाद जश्न मना रहे हैं. लोग सोशल मीडिया के जरिए देश के जांबाज सैनिकों को बधाई दे रहे हैं.