फतेहाबाद: कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाडन के चलते देश में घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. कुछ क्षत्रों में कुछ छुट मिली है. पर फिर भी हर व्यक्ति भी ये चाह रहा है कि घर से कम से कम बाहर निकला जाए. ऐसे में जब घर पर रखा कैश खत्म हो रहा है. उसे मजबूरी में बैक के बाहर यहां एटीम के बाहर लाइन में लग कर संक्रमण का खतरा उठाना पड रहा है.
इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक की पहल
इसी दिक्कत को समझते हुए डाकविभाग की ओर से इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक के साथ जुड़ कर अनोखी और आमजन के लिए लाभकारी योजना एबीपीएस शुरू की गई है. जिसका पूरा अर्थ आधार बेस पेमेंट सिस्टम है. इसमें उपभोक्ता जिसका किसी भी बैक में खाता है और आधार कार्ड से जुड़ा हुआ है.
उसे डाकघर के एप डाकमित्र पर जाकर अपने रिक्वेस्ट भेजनी है. जिसके बाद कुछ समय में ही डाकिया रिक्वेट भेजने वाले उपभोक्ता के घर जाकर उसे दस हजार रुपये तक की राशी उसे उपलब्ध करवा देगा. ये योजना टोहाना क्षेत्र के सभी गांवों और शहर में लागू है. जिसमें डाकविभाग का पूरा स्टाफ लगा हुआ है.
ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु
इसके बारे में जानकारी देते हुए उप डाकपाल विनय कटारिया ने बताया कि उनके डाकघर की ओर से अब तक 35 लाख से अधिक की राशी उपभोक्ता तक पहुंचाई जा चुकी है. अगर किसी को कोई समस्या आती है तो वो डाकघर की ईमेल और फोन नंबर पर भी संर्पक कर सकता है.