ETV Bharat / state

नागरिक अस्पताल टोहाना में डिलीवरी केसों में बढ़ोत्तरी, गर्भवती महिलाओं को मिलती है विशेष सुविधाएं

नागरिक अस्पताल टोहाना में पिछले महीने की तुलना में इस महीने डिलीवरी की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है. डॉक्टरों की मानें तो ये एक बड़ा आंकड़ा है.

नागरिक अस्पताल टोहाना में डिलीवरी केसों में बढ़ोत्तरी
author img

By

Published : Aug 11, 2019, 3:30 PM IST

फतेहाबाद: टोहाना में पिछले महीने में 250 के लगभग डिलीवरी हुई है, जिसमें 130 सिजेरियन और 127 नार्मल डिलवरी शामिल है. वहीं अगर जून महीने के आकड़े देखे जाए तो यहां लगभग 181 डिलीवरी हुई थी. इस तरह से देखा जाए तो ये एक बड़ा आंकड़ा है.

क्लिक कर जानिए अस्पताल की सुविधाओं का हाल

सरकार के द्वारा दी जाती है सुविधाएं
वहीं इसमें सिजेरियन का प्रतिशत 40 से 50 है जो कि 30 प्रतिशत रहना चाहिए. लेकिन यहां पर रेफर केस की संख्या ज्यादा है. सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ. हरविंद्र सिंह सागु ने कहा कि अस्पताल में महिलाओं से संबधित विभिन्न ऑपरेशन 248 किए गए हैं. यहां गर्भवती महिलाओं को सरकार के द्वारा विशेष सुविधाएं दी जाती हैं, यहां पर निशुल्क अल्ट्रासाउंड, निशुल्क रक्त भी जरूरत के अनुसार उपलब्ध रहता है.

फतेहाबाद: टोहाना में पिछले महीने में 250 के लगभग डिलीवरी हुई है, जिसमें 130 सिजेरियन और 127 नार्मल डिलवरी शामिल है. वहीं अगर जून महीने के आकड़े देखे जाए तो यहां लगभग 181 डिलीवरी हुई थी. इस तरह से देखा जाए तो ये एक बड़ा आंकड़ा है.

क्लिक कर जानिए अस्पताल की सुविधाओं का हाल

सरकार के द्वारा दी जाती है सुविधाएं
वहीं इसमें सिजेरियन का प्रतिशत 40 से 50 है जो कि 30 प्रतिशत रहना चाहिए. लेकिन यहां पर रेफर केस की संख्या ज्यादा है. सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ. हरविंद्र सिंह सागु ने कहा कि अस्पताल में महिलाओं से संबधित विभिन्न ऑपरेशन 248 किए गए हैं. यहां गर्भवती महिलाओं को सरकार के द्वारा विशेष सुविधाएं दी जाती हैं, यहां पर निशुल्क अल्ट्रासाउंड, निशुल्क रक्त भी जरूरत के अनुसार उपलब्ध रहता है.

Intro:नागरिक अस्पताल टोहाना में डिलवरी की संखया में पिछले माह की तुलना में हुई बढोतरी, 250 के लगभग हुई डिलवरी, महिलाओं से संबधित 248 किए गए आपरेशन, निकटवर्ती राज्य पंजाब व निकटवर्ती जिला जींद से आ रही बडी संखया में ओपीडी। Body: पिछले माह में 250 के लगभग डिलवरी हुई है जिसमें 130 सजीरियन व 127 नार्मल डिलवरी शामिल है। वही अगर जुन माह के आकडे देखे जाए तो यहां लगभग 181 डिलवरी हुई थी इस तरह से देखा जाए तो यह एक बडा डाटा बढोतरी का है। वही इसमें सजीरियन प्रतिशत 40 से 50 प्रतिशत का है जो कि चिकित्सक राय के अनुसार 30 प्रतिशत रहना चाहिए पर इसका कारण यहां पर रेफर केस की सखया ज्यादा है यह जानकारी नागरिक अस्पताल टोहाना के सिनियर मैडीकल आफिसर डा.हरविन्द्र सिंह सागु ने दी वो नागरिक अस्पताल टोहाना की मासिक रिपोर्ट पर जानकारी दे रहे थे। इसी दौरान उन्होनें बताया कि अस्पताल में महिलाओं से संबधित विभिन्न आपरेशन 248 किए गए है। यहां गभ्र्भवती महिलाओं को सरकार के द्वारा विशेष सुविधाएं दी जाती है यहां पर निशुल्क अल्ट्रासाउड निशुल्क रक्त भी जरूरत के अनुसार उपलब्ध रहता है। Conclusion:bite_1 - डा.हरविन्द्र सिंह सागु
vis_1 -cut shot
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.