फतेहाबाद: टोहाना में पिछले महीने में 250 के लगभग डिलीवरी हुई है, जिसमें 130 सिजेरियन और 127 नार्मल डिलवरी शामिल है. वहीं अगर जून महीने के आकड़े देखे जाए तो यहां लगभग 181 डिलीवरी हुई थी. इस तरह से देखा जाए तो ये एक बड़ा आंकड़ा है.
सरकार के द्वारा दी जाती है सुविधाएं
वहीं इसमें सिजेरियन का प्रतिशत 40 से 50 है जो कि 30 प्रतिशत रहना चाहिए. लेकिन यहां पर रेफर केस की संख्या ज्यादा है. सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ. हरविंद्र सिंह सागु ने कहा कि अस्पताल में महिलाओं से संबधित विभिन्न ऑपरेशन 248 किए गए हैं. यहां गर्भवती महिलाओं को सरकार के द्वारा विशेष सुविधाएं दी जाती हैं, यहां पर निशुल्क अल्ट्रासाउंड, निशुल्क रक्त भी जरूरत के अनुसार उपलब्ध रहता है.