ETV Bharat / state

'घपलेबाजों' पर आयकर विभाग का शिकंजा, सिंगला फूड्स की तीन अलग-अलग मिलों पर छापेमारी

फतेहाबाद के जाखल में आयकर विभाग की तीन टीमों ने सिंगला एग्रो फूड्स की तीन अलग-अलग मिलों पर छापेमारी की. जिससे अनेक व्यापारिक संस्थानों में हड़कंप मचा हुआ है.

आयकर विभाग की रेड
author img

By

Published : Feb 13, 2019, 10:57 PM IST

फतेहाबादः प्रदेश में बढ़ते घपलों पर शिकंजा कसने के लिए आयकर विभाग ने कमर कस ली है. इसके लिए विभाग की तीन टीमों ने सिंगला एग्रो फूड्स और मिल के मालिक के बेटे दीपक सिंगला की तीन अलग-अलग राईस मिलों पर छापेमारी की.

3 टीमों ने अलग-अलग जगहों पर मारा छापा
आयकर विभाग की इस कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है. जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग की तीन टीमों ने हिसार आयकर विभाग के कमीशनर के आदेशों पर चंडीगढ़ रोड स्थित सिंगला एग्रो, सिंगला राईस मिल और गौ शााला रोड पर स्थित शंकर राईस मिल पर छापेमारी की.

आयकर विभाग की छापेमारी
undefined

12 बजे शुरू हुई विभाग की कार्रवाई
बता दें बुधवार दोपहर करीब पौने 12 बजे आयकर की टीमों ने रेड शुरू की. इस दौरान टीम ने मिलों के गेट बंद कर दिए और किसी को भी ना तो बाहर जाने दिया और न ही अंदर आने दिया. विभाग की टीमों ने मिल का रिकार्ड और सेल-परचेज रिकार्ड सहित बाकी दस्तावेज भी कब्जे में ले लिये. फिलहाल विभाग आगे की कार्रवाई में जुटा है.

फतेहाबादः प्रदेश में बढ़ते घपलों पर शिकंजा कसने के लिए आयकर विभाग ने कमर कस ली है. इसके लिए विभाग की तीन टीमों ने सिंगला एग्रो फूड्स और मिल के मालिक के बेटे दीपक सिंगला की तीन अलग-अलग राईस मिलों पर छापेमारी की.

3 टीमों ने अलग-अलग जगहों पर मारा छापा
आयकर विभाग की इस कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है. जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग की तीन टीमों ने हिसार आयकर विभाग के कमीशनर के आदेशों पर चंडीगढ़ रोड स्थित सिंगला एग्रो, सिंगला राईस मिल और गौ शााला रोड पर स्थित शंकर राईस मिल पर छापेमारी की.

आयकर विभाग की छापेमारी
undefined

12 बजे शुरू हुई विभाग की कार्रवाई
बता दें बुधवार दोपहर करीब पौने 12 बजे आयकर की टीमों ने रेड शुरू की. इस दौरान टीम ने मिलों के गेट बंद कर दिए और किसी को भी ना तो बाहर जाने दिया और न ही अंदर आने दिया. विभाग की टीमों ने मिल का रिकार्ड और सेल-परचेज रिकार्ड सहित बाकी दस्तावेज भी कब्जे में ले लिये. फिलहाल विभाग आगे की कार्रवाई में जुटा है.


फतेहाबाद
फतेहाबाद के जाखल ईलाके में आयकर विभाग की तीन टीमो ने की छापेमारी,  जिससे अनेक व्यापारिक संस्थानों में मचा हड़कंप, बन्द दरवाजों के भीतर जांच जारी, किसी को अन्दर जाने की अनुमति नहीं। जाखल की सिंगला एग्रो, सिंगला राईस मिल तथा शंकर राईस मिल पर छापा मारा। अभी तक किसी अधिकारी ने नहीं जारी किया कोई ब्यान।                
एंकर वायस -
फतेहाबाद के जाखल में आयकर विभाग की तीन टीमों ने व्यवसाय मक्खन सिंगला व उनके बेटे दीपक सिंगला की तीन अलग अलग राईस मिलों पर छापामार कार्रवाही की। तीनों मिलों में आयकर विभाग की टीमों ने दरवाजे बंद करके ना तो किसी को बाहर जाने दिया और ना किसी को अंदर घुसने दिया। समाचार लिखे जाने तक विभाग की कार्रवाही जारी थी। इस कार्रवाही से व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है। आयकर विभाग की कार्यवाही से टोहाना के अनेक जगहों पर हड़कम्प देखा गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आयकर विभाग की तीन टीमों ने हिसार आयकर विभाग के कमीशनर के आदेशों पर चंडीगढ़ रोड़ पर स्थित सिंगला एग्रो, सिंगला राईस मिल तथा गौऊशााला रोड़ पर स्थित शंकर राईस मिल पर छापा मारा। दोपहर करीब पौने 12 बजे आई आयकर की टीमों ने मिलों के गेट बंद कर दिए और किसी को भी ना तो बाहर जाने दिया और न ही अंदर आने दिया। विभाग की टीमों ने मिल का रिकार्ड व सेल परचेज रिकार्ड तथा अन्य दस्तावेज कब्जे में ले लिये और जांच आरंभ कर दी है। विभाग की कार्रवाही जारी थी। आयकर विभाग टीमों के छापे की सूचना मिलने पर अन्य व्यापारियों में भी हड़कंप की स्थिति बनी रहीं।


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.