ETV Bharat / state

PM श्रम योगी मानधन योजना का हुआ शुभारंभ, BJP प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला रहे मौजूद - fatehabad

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के जिला स्तरीय कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेशअध्यक्ष और विधायक सुभाष बराला बतौर मुखय अतिथि मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने श्रम योगी योजना की जमकर तारीफ की.

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला
author img

By

Published : Mar 6, 2019, 7:01 AM IST

फतेहाबादः प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के जिला स्तरीय कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेशअध्यक्ष और विधायक सुभाष बराला बतौर मुखय अतिथि मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने श्रम योगी योजना की जमकर तारीफ की.

फतेहाबाद के टोहाना इलाके की अनाज मंडी में प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के गुजरात कार्यक्रम का सीधा प्रसारण उपस्थित जनसमुह ने बड़ी स्क्रीन पर देखा. जिसके बाद उपस्थित जनसमुह को श्रम योगी मानधन योजना के बारे में बताया गया.

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला

इस दौरान बराला ने कहा कि आज देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश में मनोहरलाल के नेत्तृव में विकास की नई योजनांए गति ले रही हैं. उनहोनें मानधन योजना के बारे में बताते हुए कहा कि इससे देश की बड़ी असंगठित श्रमिक आबादी को फायदा मिलेगा.

वहीं एयर स्ट्राईक पर विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष को इस विषय पर राजनीति नहीं करनी चाहिए. अगर उन्हें राजनीति करनी ही है तो भाजपा से करे उसके कार्यकर्ता से करे उन्हें हर सवाल का जवाब दिया जाएगा.

फतेहाबादः प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के जिला स्तरीय कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेशअध्यक्ष और विधायक सुभाष बराला बतौर मुखय अतिथि मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने श्रम योगी योजना की जमकर तारीफ की.

फतेहाबाद के टोहाना इलाके की अनाज मंडी में प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के गुजरात कार्यक्रम का सीधा प्रसारण उपस्थित जनसमुह ने बड़ी स्क्रीन पर देखा. जिसके बाद उपस्थित जनसमुह को श्रम योगी मानधन योजना के बारे में बताया गया.

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला

इस दौरान बराला ने कहा कि आज देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश में मनोहरलाल के नेत्तृव में विकास की नई योजनांए गति ले रही हैं. उनहोनें मानधन योजना के बारे में बताते हुए कहा कि इससे देश की बड़ी असंगठित श्रमिक आबादी को फायदा मिलेगा.

वहीं एयर स्ट्राईक पर विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष को इस विषय पर राजनीति नहीं करनी चाहिए. अगर उन्हें राजनीति करनी ही है तो भाजपा से करे उसके कार्यकर्ता से करे उन्हें हर सवाल का जवाब दिया जाएगा.

फेसबुक पर टीचर की फर्जी आईडी बनाकर अश£ील मैसेज भेजे
आरोपी दिल्ली पुलिस का कांस्टेबल, गिरफ्तार
व्हाट्सअप स्टेट्स ने खोली कांस्टेबल की करतूत
रेवाड़ी, 5 मार्च । प्राइवेट स्कूल की एक टीचर की फर्जी आई डी बनाकर फेसबुक पर अश£ील मैसेज भेजने वाला दिल्ली पुलिस का कांस्टेबल निकला। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके कब्जे से फर्जी आईडी बनाने में प्रयोग किया गया मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है। कांस्टेबल द्वारा अपने व्हाट्सअप स्टेट्स पर लगाई गई फोटो ने उसकी करतूत की पोल खोली। आरोपी की पहचान खोल थाना क्षेत्र निवासी देवेन्द्र के रूप में हुई है। 
समाचारों के अनुसार खोल थाना प्रभारी भारत भूषण ने बताया कि प्राइवेट स्कूल की एक तत्कालीत टीचर ने 22 फरवरी को महिला थाना में शिकायत दी थी कि देवेन्द्र ने फेसबुक पर उसके नाम की फर्जी आई डी बनाकर अश£ील मैसेज पोस्ट किए हंै। टीचर ने अनुसार वह और देवेन्द्र वर्ष 2017 में एक निजी स्कूल में कार्यरत्त थे। इसी दौरान उसकी मुलाकात देवेन्द्र से हुई थी। देवेन्द्र उससे शादी करना चाहता। लेकिन वह इस शादी के लिए तैयार नहीं थी। दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल लगने के बाद भी उसने उसे परेशान करना नहीं छोड़ा। देवेन्द्र ने उसे बदनाम करने के लिए फेसबुक पर उसके नाम से फर्जी आईडी बनाई और अश£ील मैसेज पोस्ट किए। उसका आरोप है कि देवेन्द्र ने उसे बदनाम करने के लिए अपने व्हाट्सअप स्टेट्स पर भी उसकी फोटो लगाई हुई थी। जिससे उसे पता चला कि देवेन्द्र ही उसकी फर्जी आईडी से फेसबुक पर अश्लील पोस्ट कर रहा है। टीचर का आरोप है कि उसने जब इसका विरोध किया तो देवेन्द्र ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। जब उसने उसे परेशान करना बंद नहीं किया तो उसने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने देवेन्द्र के खिलाफ आईटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत न केवल मामला दर्ज किया, बल्कि बीती शाम ही उसे गिरफ्तार भी कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से फर्जी आइडी बनाने में प्रयुक्त किया गया मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है। उसे आज अदालत में पेश किया गया। 
नोट: फ़ोटो उपलब्ध नही हुई,,,
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.