ETV Bharat / state

फतेहाबाद के गांव मनावाली में देर रात मुर्गा फार्म पर गिरी आसमानी बिजली, लाखों का नुकसान - हरियाणा

फतेहाबाद में आसमानी बिजली गिरने से सैकड़ों मुर्गों की हुई मौत, हुआ लाखों का नुकसान.

आसमानी बिजली गिरने से सैकड़ों मुर्गों की हुई मौत
author img

By

Published : Jul 28, 2019, 3:43 PM IST

फतेहाबाद: फतेहाबाद के गांव मनवाली में देर रात मुर्गे फार्म पर आसमानी बिजली गिरने से सैकड़ों मुर्गों की मौत हो गई और करीब 800 मुर्गे घायल हो गए. फार्म संचालक संदीप कुमार ने बताया कि पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही थी.

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें

बारिश के दौरान देर रात उसके फार्म पर बिजली गिर जाने से फार्म की छत नीचे आ गिरी. जिसके नीचे दबकर 1500 के करीब मुर्गे मर गए. घायल मुर्गों का उपचार करवाया जा रहा है. मालिक के अनुसार उसे करीब 6 लाख का नुकसान हुआ है.

फतेहाबाद: फतेहाबाद के गांव मनवाली में देर रात मुर्गे फार्म पर आसमानी बिजली गिरने से सैकड़ों मुर्गों की मौत हो गई और करीब 800 मुर्गे घायल हो गए. फार्म संचालक संदीप कुमार ने बताया कि पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही थी.

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें

बारिश के दौरान देर रात उसके फार्म पर बिजली गिर जाने से फार्म की छत नीचे आ गिरी. जिसके नीचे दबकर 1500 के करीब मुर्गे मर गए. घायल मुर्गों का उपचार करवाया जा रहा है. मालिक के अनुसार उसे करीब 6 लाख का नुकसान हुआ है.

Intro:फ़तेहाबाद के गाँव मनावाली में देर रात मुर्गों फ़ार्म पर गिरी आसमानी बिजली,बिजली गिरने से ढह गया पूरा मुर्ग़ा फ़ार्म,बिजली गिरने से सैंकडो मुर्गों की हुई मौत,मुर्ग़ा फ़ार्म में थे टोटल 25 सौ मुर्ग़े,बिजली गिरने से तहस नहस हो गया मुर्ग़ा फ़ार्म, फार्म हाउस के मालिक का कहना अच्छे लाख के करीब का हुआ नुकसान, 800 के करीब मुर्गे घायल जिनके बचने की उम्मीद भी ना के बराबर।Body:फतेहाबाद के गांव मनावाली के पास देर रात मुर्गा फार्म पर आसमानी बिजली गिरने से सैंकडो मुर्गो की मौत हो गई। वहीं 800 के करीब मुर्गे घायल बताए जा रहे हैं जिनके बचने की उम्मीद भी ना के बराबर है। फॉर्म संचालक संदीप कुमार का कहना है कि पिछले 2 दिनों से लगातार बारिश हो रही थी। कल देर रात उसके फार्म पर बिजली गिर जाने से फार्म की छत नीचे आ गिरी। जिसके नीचे दबकर 1500 के करीब मुर्गे मर गए। फार्म मालिक ने बताया कि 800 के करीब मुर्गे घायल हैं, जिनके बचने की गुंजाइश भी काफी कम है। और मालिक के अनुसार उनका 6 लाख के करीब का नुकसान हुआ है। फिलहाल मरे हुए मुर्गों को निकालने का काम जारी है और घायल का उपचार करवाया जा रहा है।
बाईट- मुर्गा फार्म मालिक संदीप कुमारConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.