फतेहाबाद: एक तरफ जहां किसानों और सरकार के बीच 11वें दौर की बैठक की भी विफल रही है तो वहीं दूसरी तरफ किसान प्रस्तावित ट्रैक्टर परेड की तैयारियां तेज कर चुके हैं. हजारों किसान ट्रैक्टर पर सवार होकर दिल्ली कूच कर रहे हैं. इसी कड़ी में फतेहाबाद से दिल्ली के लिए सैकड़ों किसान रवाना हुए.
किसान सैकड़ों ट्रैक्टरों पर सवार होकर दिल्ली के लिए रवाना हुए. इस दौरान किसानों ने ड्रोन से वीडियो भी बनाई. वहीं किसान नेताओं ने कहा कि यहां निकलने के बाद सभी किसान हिसार के मुंडाल में आराम करेंगें, जिसके बाद शनिवार को किसानों का काफिला दिल्ली के लिए कूच करेगा.
ये भी पढ़िए: भारतीय किसान यूनियन की किसानों से अपील, गणतंत्र दिवस समारोह का विरोध ना करें
किसान नेताओं ने कहा कि रवानगी से पहले किसान सभा द्वारा उनके लिए जलपान कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर परेड में शामिल होने के लिए महिलाएं भी काफी संख्या में आ रही हैं. जबतक कृषि कानूनों वापस नहीं हो जाते उनका ये आंदोलन ऐसे ही जारी रहेगा.