ETV Bharat / state

देश के टॉप-3 थानों में शामिल हुआ हरियाणा का भट्टू कलां थाना, गृह मंत्री करेंगे एसएचओ को सम्मानित - फतेहाबाद ताजा समाचार

भट्टू कलां पुलिस थाने (Bhattu Kalan Police Station Fatehabad) ने देश भर में सर्वश्रेष्ठ थानों में तीसरा स्थान हासिल किया है. थाना कैंपस में बेहतरीन सफाई व्यवस्था से लेकर कम क्राइम के आधार पर यह उपलब्धि हासिल की गई है.

haryanas-bhattu-kalan-among-top-3-police-stations-in-india
देश के टॉप थ्री थानों में शामिल हुआ हरियाणा का ये थाना, गृह मंत्री करेंगे एसएचओ को सम्मानित
author img

By

Published : Nov 10, 2021, 3:32 PM IST

Updated : Nov 10, 2021, 4:18 PM IST

फतेहाबाद : भट्टू कलां पुलिस थाने (Bhattu Kalan Police Station Fatehabad) ने देश भर में सर्वश्रेष्ठ थानों में तीसरा स्थान हासिल किया है. थाना कैंपस में बेहतरीन सफाई व्यवस्था से लेकर कम क्राइम के आधार पर यह उपलब्धि हासिल की गई है. पुलिस अधिकारियों का दावा है कि पहली बार ऐसा हुआ है कि राज्य का कोई थाना टॉप थ्री में पहुंचा है.बता दें कि पिछली बार करनाल जिले का तरावड़ी थाना (Tarawadi police station of Karnal) टॉप फाइव रैंकिंग में रहा था.

इस उपलब्धि के लिए थाना प्रभारी ओमप्रकाश चुघ को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस मुख्यालय पर 19 नवंबर को सम्मानित करेंगे. इससे पहले भट्टू थाना टॉप -75 में भी शामिल रहा था. भट्टू थाने का परिसर काफी बड़ा है. वहां बाग लगाया हुआ था. उस दौरान सर्वे करने आई टीम थाने में बाग और मुख्य गेट के पास ही स्वच्छता अभियान का होर्डिंग देखकर आकर्षित हुई थी. थाना प्रभारी के अनुसार टीम सदस्यों ने यहां तक कहा था कि 75 थानों में किसी में भी स्वच्छता अभियान का होर्डिंग नहीं मिला, अब फतेहाबाद के भट्टू थाने को देश भर में सर्वश्रेष्ठ थानों में तीसरे नंबर पर चुना गया है.

देश के टॉप थ्री थानों में शामिल हुआ हरियाणा का ये थाना, गृह मंत्री करेंगे एसएचओ को सम्मानित

ये भी पढ़ें : नारनौल के इस पुलिस थाने की जर्जर हालत, देर रात अचानक गिरा लेंटर

फतेहाबाद की एसपी सुरेंद्र सिंह भौरिया ने बताया कि देशभर के सर्वश्रेष्ठ थानों में फतेहाबाद के भट्टू पुलिस थाने का तीसरे स्थान पर चुना जाना गौरव की बात है. वह इसको लेकर सभी पुलिस कर्मचारियों को बधाई देते हैं. उन्होंने कहा कि वह उन सभी पुलिस कर्मियो को बधाई देते है जो कि निरीक्षण के दौरान उस समय थाने मे मौजूद थे. उन्होंने कहा कि थाने के कर्मचारियों द्वारा बेहतरीन काम किया गया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App

फतेहाबाद : भट्टू कलां पुलिस थाने (Bhattu Kalan Police Station Fatehabad) ने देश भर में सर्वश्रेष्ठ थानों में तीसरा स्थान हासिल किया है. थाना कैंपस में बेहतरीन सफाई व्यवस्था से लेकर कम क्राइम के आधार पर यह उपलब्धि हासिल की गई है. पुलिस अधिकारियों का दावा है कि पहली बार ऐसा हुआ है कि राज्य का कोई थाना टॉप थ्री में पहुंचा है.बता दें कि पिछली बार करनाल जिले का तरावड़ी थाना (Tarawadi police station of Karnal) टॉप फाइव रैंकिंग में रहा था.

इस उपलब्धि के लिए थाना प्रभारी ओमप्रकाश चुघ को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस मुख्यालय पर 19 नवंबर को सम्मानित करेंगे. इससे पहले भट्टू थाना टॉप -75 में भी शामिल रहा था. भट्टू थाने का परिसर काफी बड़ा है. वहां बाग लगाया हुआ था. उस दौरान सर्वे करने आई टीम थाने में बाग और मुख्य गेट के पास ही स्वच्छता अभियान का होर्डिंग देखकर आकर्षित हुई थी. थाना प्रभारी के अनुसार टीम सदस्यों ने यहां तक कहा था कि 75 थानों में किसी में भी स्वच्छता अभियान का होर्डिंग नहीं मिला, अब फतेहाबाद के भट्टू थाने को देश भर में सर्वश्रेष्ठ थानों में तीसरे नंबर पर चुना गया है.

देश के टॉप थ्री थानों में शामिल हुआ हरियाणा का ये थाना, गृह मंत्री करेंगे एसएचओ को सम्मानित

ये भी पढ़ें : नारनौल के इस पुलिस थाने की जर्जर हालत, देर रात अचानक गिरा लेंटर

फतेहाबाद की एसपी सुरेंद्र सिंह भौरिया ने बताया कि देशभर के सर्वश्रेष्ठ थानों में फतेहाबाद के भट्टू पुलिस थाने का तीसरे स्थान पर चुना जाना गौरव की बात है. वह इसको लेकर सभी पुलिस कर्मचारियों को बधाई देते हैं. उन्होंने कहा कि वह उन सभी पुलिस कर्मियो को बधाई देते है जो कि निरीक्षण के दौरान उस समय थाने मे मौजूद थे. उन्होंने कहा कि थाने के कर्मचारियों द्वारा बेहतरीन काम किया गया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App

Last Updated : Nov 10, 2021, 4:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.