ETV Bharat / state

थप्पड़ कांड पर सर्व खाप की सरकार को चेतावनी, 'नेताओं की गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी' - टोहाना खाप पंचायत सोनाली फोगाट

सोनाली फोगाट के थप्पड़ कांड को लेकर सर्व खाप पंचायत ने सरकार से कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मचारी पर नेताओं की गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

haryana sarv khap statement on Sonali Phogat slap controversy in tohana
haryana sarv khap statement on Sonali Phogat slap controversy in tohana
author img

By

Published : Jun 7, 2020, 1:52 PM IST

फतेहाबाद: सोनाली फोगाट के थप्पड़ कांड को लेकर सर्व खाप पंचायत के प्रवक्ता सुबे सिंह ने बयान जारी किया है. इस बयान के जरिए सुबे सिंह ने सरकार को सख्त चेतावनी दी है. उन्होंने सरकार से सोनाली फोगाट पर कार्रवाई करने की मांग की है.

इस बयान में उन्होंने सोनाली फोगाट को खरी-खरी सुनाई. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि सोनाली फोगाट द्वारा मार्किट कमेटी सचिव की जूते, थप्पड़ से पिटाई करना एकदम निंदनीय है. इस तरह की गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होनें इस मामले में सरकार की चुप्पी को भी आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि कोई भी नेता सरकारी कर्मचारी के कामों में दखल देगा, तो कैसे काम चलेगा?

गौरतलब है कि बीजेपी नेता और टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट ने मामूली विवाद के चलते एक अधिकारी को थप्पड़ जड़ दिया था. उस समय सोनाली फोगाट हिसार में एक अनाज मंडी का जायजा लेने पहुंची थीं. वहां उनकी मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी सुल्तान सिंह से तू-तू मैं-मैं हो गई. ये विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि सोनाली ने सभी के सामने उस अधिकारी को थप्पड़ लगा दिया.

ये भी जानें-सोनाली फोगाट प्रकरण को लेकर शहर-शहर प्रदर्शन, पक्ष-विपक्ष दोनों खिलाफ

इसका वीडियो भी सामने आया था, जिसमें सोनाली फोगाट थप्पड़ मारती हुई दिखाई दे रही थी. सोनाली बहस के दौरान लगातार अधिकारी को डांटती दिख रही थी. इस वीडियो के वायरल होने के बाद इस विवाद ने राजनीति रंग भी लेना शुरू कर दिया था. मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी सुल्तान सिंह ने बताया था कि पिटाई करने के बाद सोनाली फोगाट के आदमियों ने गन प्वांइट पर उनसे माफीनामा लिखवाया था.

फतेहाबाद: सोनाली फोगाट के थप्पड़ कांड को लेकर सर्व खाप पंचायत के प्रवक्ता सुबे सिंह ने बयान जारी किया है. इस बयान के जरिए सुबे सिंह ने सरकार को सख्त चेतावनी दी है. उन्होंने सरकार से सोनाली फोगाट पर कार्रवाई करने की मांग की है.

इस बयान में उन्होंने सोनाली फोगाट को खरी-खरी सुनाई. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि सोनाली फोगाट द्वारा मार्किट कमेटी सचिव की जूते, थप्पड़ से पिटाई करना एकदम निंदनीय है. इस तरह की गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होनें इस मामले में सरकार की चुप्पी को भी आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि कोई भी नेता सरकारी कर्मचारी के कामों में दखल देगा, तो कैसे काम चलेगा?

गौरतलब है कि बीजेपी नेता और टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट ने मामूली विवाद के चलते एक अधिकारी को थप्पड़ जड़ दिया था. उस समय सोनाली फोगाट हिसार में एक अनाज मंडी का जायजा लेने पहुंची थीं. वहां उनकी मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी सुल्तान सिंह से तू-तू मैं-मैं हो गई. ये विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि सोनाली ने सभी के सामने उस अधिकारी को थप्पड़ लगा दिया.

ये भी जानें-सोनाली फोगाट प्रकरण को लेकर शहर-शहर प्रदर्शन, पक्ष-विपक्ष दोनों खिलाफ

इसका वीडियो भी सामने आया था, जिसमें सोनाली फोगाट थप्पड़ मारती हुई दिखाई दे रही थी. सोनाली बहस के दौरान लगातार अधिकारी को डांटती दिख रही थी. इस वीडियो के वायरल होने के बाद इस विवाद ने राजनीति रंग भी लेना शुरू कर दिया था. मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी सुल्तान सिंह ने बताया था कि पिटाई करने के बाद सोनाली फोगाट के आदमियों ने गन प्वांइट पर उनसे माफीनामा लिखवाया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.