ETV Bharat / state

फतेहाबाद के भूना इलाके में धंसी रोडवेज बस, यात्रियों की अटकी सांसें, यहां देखिए तस्वीरें

फतेहाबाद में हरियाणा रोडवेज बस (Haryana roadways bus) सड़क किनारे मिट्टी में धंस गई. रोडवेज बस भूना से हिसार जा रही थी. बस पलटने से बड़ा हादसा हो सकता था.

Haryana roadways bus sink in Fatehabad Incident of Bhuna area of Fatehabad
roadways bus sink in Fatehabad : फतेहाबाद के भूना इलाके में धंसी रोडवेज बस, यात्रियों की अटकी सांसे, यहां देखिए तस्वीरें
author img

By

Published : Jan 4, 2023, 9:16 PM IST

Updated : Jan 4, 2023, 10:37 PM IST

फतेहाबाद: जिले के भूना इलाके में (Incident of Bhuna area of Fatehabad) रोडवेज बस सड़क किनारे डाली गई मिट्टी में धंस (roadways bus sink in Fatehabad) गई. इस दौरान बस एक तरफ झुक गई, जिससे बस में सवार सवारियां घबरा गई. गनीमत रही कि अचानक हुए हादसे के बावजूद बस नहीं पलटी और बड़ा हादसा टल गया. बस यात्रियों से भरी हुई थी, घटना में किसी के हताहत नहीं होने पर यात्रियों ने राहत की सांसा ली और बाद में सवारियां अन्य वाहनों से अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई.

जानकारी के अनुसार भूना से हिसार जा रही सवारियों से भरी रोडवेज बस भूना माइनर के पास मिट्टी में धंस गई. बस धंसने के साथ ही एक तरफ झुक गई, जिससे सवारियों की सांसे अटक गई. किसी तरह सवारियां बस के दरवाजे से बाहर निकली. गनीमत रही कि रोडवेज बस नहीं पलटी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. बस में महिला और बच्चे भी थे. अचानक हुए हादसे से बच्चे घबरा गए.

Haryana roadways bus sink in Fatehabad Incident of Bhuna area of Fatehabad
किसी के हताहत नहीं होने पर यात्रियों ने राहत की सांसा ली.

पढ़ें: Gurugram Crime News: जीजा ने अपने सगे साले की चाकू मारकर की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार अक्टूबर महीने में मूसलाधार बारिश के कारण भूना में बाढ़ आ गई थी. भूना शहर से पानी निकालने के लिए खाल बनाया गया था. बाद में इसे मिट्टी से बंद कर दिया गया, लेकिन मिट्टी को सही तरीके से दबाया नहीं था. जिससे सड़क पर दलदल बन गया था. लोगों का कहना है कि एक दिन पहले जेसीबी से यहां मिट्टी डाली गई थी. मिट्टी को सही तरीके से नहीं भरा गया, जिस कारण यह हादसा हो गया.

Haryana roadways bus sink in Fatehabad Incident of Bhuna area of Fatehabad
फतेहाबाद में हरियाणा रोडवेज बस सड़क किनारे मिट्टी में धंस गई.

पढ़ें: कुरुक्षेत्र पुलिस की कार्रवाई: अवैध हथियार रखने और सप्लाई करने के आरोप में 4 गिरफ्तार, 2 देशी कट्टे जब्त

फतेहाबाद: जिले के भूना इलाके में (Incident of Bhuna area of Fatehabad) रोडवेज बस सड़क किनारे डाली गई मिट्टी में धंस (roadways bus sink in Fatehabad) गई. इस दौरान बस एक तरफ झुक गई, जिससे बस में सवार सवारियां घबरा गई. गनीमत रही कि अचानक हुए हादसे के बावजूद बस नहीं पलटी और बड़ा हादसा टल गया. बस यात्रियों से भरी हुई थी, घटना में किसी के हताहत नहीं होने पर यात्रियों ने राहत की सांसा ली और बाद में सवारियां अन्य वाहनों से अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई.

जानकारी के अनुसार भूना से हिसार जा रही सवारियों से भरी रोडवेज बस भूना माइनर के पास मिट्टी में धंस गई. बस धंसने के साथ ही एक तरफ झुक गई, जिससे सवारियों की सांसे अटक गई. किसी तरह सवारियां बस के दरवाजे से बाहर निकली. गनीमत रही कि रोडवेज बस नहीं पलटी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. बस में महिला और बच्चे भी थे. अचानक हुए हादसे से बच्चे घबरा गए.

Haryana roadways bus sink in Fatehabad Incident of Bhuna area of Fatehabad
किसी के हताहत नहीं होने पर यात्रियों ने राहत की सांसा ली.

पढ़ें: Gurugram Crime News: जीजा ने अपने सगे साले की चाकू मारकर की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार अक्टूबर महीने में मूसलाधार बारिश के कारण भूना में बाढ़ आ गई थी. भूना शहर से पानी निकालने के लिए खाल बनाया गया था. बाद में इसे मिट्टी से बंद कर दिया गया, लेकिन मिट्टी को सही तरीके से दबाया नहीं था. जिससे सड़क पर दलदल बन गया था. लोगों का कहना है कि एक दिन पहले जेसीबी से यहां मिट्टी डाली गई थी. मिट्टी को सही तरीके से नहीं भरा गया, जिस कारण यह हादसा हो गया.

Haryana roadways bus sink in Fatehabad Incident of Bhuna area of Fatehabad
फतेहाबाद में हरियाणा रोडवेज बस सड़क किनारे मिट्टी में धंस गई.

पढ़ें: कुरुक्षेत्र पुलिस की कार्रवाई: अवैध हथियार रखने और सप्लाई करने के आरोप में 4 गिरफ्तार, 2 देशी कट्टे जब्त

Last Updated : Jan 4, 2023, 10:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.