फतेहाबाद: हरियाणा के फतेहाबाद में फायरिंग की घटना सामने (Firing in restaurant in Fatehabad) आई. घटना फतेहाबाद के टोहाना इलाके की है. जहां बदमाशों ने एक रेस्टोरेंट मालिक पर फायरिंग कर दी. घटनास्थल पर हरियाणा के पंचायत एवं विकास मंत्री देवेंद्र सिंह बबली भी पहुंच गए. देवेंद्र बबली ने घटनास्थल से ही SP को फोन लगाया. पंचायत मंत्री ने एसपी से कहा कि मुझे रात को फायरिंग करने वाले बदमाश गिरफ्तार चाहिए.
मंत्री (Haryana Panchayat Minister Devendra Singh Babli) ने SP को कहा कि मैं रात को यहीं बैठा हूँ मुझे बदमाश लोग गिरफ्तार चाहिए. इसके साथ ही देवेंद्र बबली ने SP को कहा कि यह गुंडागर्दी कौन करवा रहा है मैंने आपको पहले भी कहा था. बबली ने कहा टोहाना कोहली को टारगेट किया जा रहा है. इस पर प्रश्न चिन्ह लगता है. यहां टीम भेजकर सर्च अभियान चलाओ, मेरी गृहमंत्री और DGP से बात हो चुकी है.
यह भी पढ़ें-फतेहाबाद में बदमाशों ने की फायरिंग, रेस्टोरेंट संचालक को पर्ची देकर मांगी 50 लाख की रंगदारी
फतेहाबाद के टोहाना इलाके में बदमाशों के रेस्टोरेंट पर फायरिंग करने का मामला बेहद संगीन है. पंचायत मंत्री ने कहा कि इससे पहले भी यहां पर इस तरह की वारदातें होती रही हैं. देवेंद्र बबली ने अधिकारियों से सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि उन्हें आरोपी गिरफ्तार चाहिए. अधिकारियों को फटकार लगाते हुए उन्होंने कहा कि कोई तो इन बदमाशों के पीछे है जो इन्हें सह दे रहा है. इसके साथ ही उन्होंने मैनपावर की कमी के सवाल पर कहा कि आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने के लिए मैनपावर का इंतजाम भी किया जाएगा.