फतेहाबाद:फतेहाबाद के गांव ठाणी माजरा की घटना ने हरियाणा में सभी के दिलों को दहला दिया। यहां पर एक युवक के साथ दर्दनाक तरीके से मारपीट की गई। युवक की पिटाई करके उससे चप्पलें भी चटवाईं गईं। इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाया गया। अब पूरा मामला पुलिस के पास है। युवक अपने लिए न्याय मांग रहा है.
फतेहाबाद पुलिस के अनुसार गांव ढाणी माजरा के रहने वाले गोविंद ने शहर थाना में शिकायत दी है। इस शिकायत में 6 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। घटना का पीड़ित बालिग है। पीडित युवक गोविंद ने बताया कि कुछ दिन पहले किसी बात को लेकर उसकी गांव के ही कुछ युवकों से बहस हुई थी। ये बहस रंजिश में तब्दील हो गई। इसी रंजिश के चलते ही उसको आरोपियों ने पीटा है। युवक ने बताया कि उसके पहले हाथ-पैर बांधे गए। बंधक बनाने के बाद उसके कपड़े उतारे गए। फिर बेरहमी से उसके साथ मारपीट की गई। ये घटना ढाणी माजरा गांव में हुई। पीड़ित युवक ने बताया कि बात केवल मारपीट तक सीमित नहीं रही। आरोपियों ने उससे चप्पलें भी चटवाई।
ये घटना तब घटी जब पीड़ित युवक 15 नवंबर को वह लाल बत्ती चौक पर खड़ा था। उस दिन रोडवेज की बसें नहीं चल रही थीं। गांव के ही दो युवक उसके पास आए और उसे विश्वास में लेकर गांव की तरफ ले गए। फिर गांव के रास्ते वे पीड़ित युवक को खेतों में ले गए। जहां कुछ अन्य युवक पहले से मौजूद थे। वहां सभी ने उसके साथ मारपीट की। इस पूरी घटना का आरोपियों ने वीडियो भी बनाया है। पीड़ित युवक को आरोपियों ने ये धमकी भी दी है कि पुलिस से शिकायत करने पर वे वीडियो का वायरल कर देंगे। इस पूरे मामले में पुलिस अफसरों का कहना कि पीड़ित से शिकायत ले ली गई है। मामले की तफ्तीश की जा रही है।