ETV Bharat / state

टोहाना- 58 करोड़ की लागत से जल्द बनेगा बाइपास, सीएम ने की थी घोषणा

टोहाना शहर को जल्द ही 66 फुट चौड़ा बाइपास रोड़ मिलने वाला है. बाइपास का काम लगभग डेढ़ साल में पूरा हो जाएगा.

ऑफिस पीडब्लयूडी टोहाना
author img

By

Published : Jul 24, 2019, 11:36 AM IST

Updated : Jul 24, 2019, 1:33 PM IST

टोहाना: हरियाणा सरकार का हिसार रोड से रतिया रोड को मिलाने वाला करीब पांच किलोमीटर लंबा बाइपास जल्द बन कर तैयार हो जाएगा. जिसका कार्य शुरू हो चुका है.

इसका लोकनिर्माण विभाग के द्वारा ई-टेंडर लगाया गया है जो कि 2 अगस्त को ओपन होगा. शहर को 66 फुट चौडे़ बाइपास रोड से अब ट्रैफिक से निजात मिलेगी. इस बाइपास की घोषणा पांच साल पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने की थी.

देखें वीडियो

डे़ढ वर्ष में हो जाएगा तैयार

इस बाइपास पर कुल 58 करोड़ की लागत अनुमानित है. इस बाइपास की घोषणा पांच वर्ष पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने की थी.

कुछ किसानों का जमीन के लिए राजी देरी से होने के कारण से कार्य में देरी आई थी. यह रोड रतिया रोड पर टोहाना की मारूति एजेंसी के सामने से शुरू होकर घोडा फार्म पर निकलेगा. इसके बार में अधिक जानकारी के लिए हमने पीडब्लयूडी के एसडीओ रामफल से बात की उन्होनें बताया कि इसका बाइपास का कार्य लगभग डेढ वर्ष में पूरा हो जाएगा.

टोहाना: हरियाणा सरकार का हिसार रोड से रतिया रोड को मिलाने वाला करीब पांच किलोमीटर लंबा बाइपास जल्द बन कर तैयार हो जाएगा. जिसका कार्य शुरू हो चुका है.

इसका लोकनिर्माण विभाग के द्वारा ई-टेंडर लगाया गया है जो कि 2 अगस्त को ओपन होगा. शहर को 66 फुट चौडे़ बाइपास रोड से अब ट्रैफिक से निजात मिलेगी. इस बाइपास की घोषणा पांच साल पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने की थी.

देखें वीडियो

डे़ढ वर्ष में हो जाएगा तैयार

इस बाइपास पर कुल 58 करोड़ की लागत अनुमानित है. इस बाइपास की घोषणा पांच वर्ष पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने की थी.

कुछ किसानों का जमीन के लिए राजी देरी से होने के कारण से कार्य में देरी आई थी. यह रोड रतिया रोड पर टोहाना की मारूति एजेंसी के सामने से शुरू होकर घोडा फार्म पर निकलेगा. इसके बार में अधिक जानकारी के लिए हमने पीडब्लयूडी के एसडीओ रामफल से बात की उन्होनें बताया कि इसका बाइपास का कार्य लगभग डेढ वर्ष में पूरा हो जाएगा.

Intro:हिसार रोड से रतिया रोड को मिलाने वाला फोरलेन बाइपास जल्द बनेगा लगे ई-टेंडर, 58 करोड की लागत से बनेगा ये बाईपास, 66 फुट चौडा बाईपास शहर को ट्रैफिक से दिलाएगा निजात, पांच साल पहले मुखयमन्त्री हरियाणा मनोहरलाल ने की थी घोषणाBody: हरियाणा सरकार द्वारा हिसार रोड से रतिया रोड को मिलाने वाला करीब पांच किलोमीटर लंबा बाइपास जल्द बन कर तैयार हो जाएगा जिसकी कवायद शुरू हो चुकी है। इसका लोकनिर्माण विभाग के द्वारा ई-टेडर लगाया गया है जो कि 2 अगस्त को ओपन होगा। इस पर कुल 58 करोड की लागत अनुमानित है। इस बाइपास की घोषण पांच वर्ष पहले हरियाणा मुखयमत्री मनोहरलाल खटटर ने की थी। कुछ किसानों द्वारा जमीन के लिए राजी देरी से होने के कारण से देरी से हो रहा है। यह रोड रतिया रोड पर टोहाना की मारूति एजेंसी के सामने से शुरू होकर घोडा फार्म पर निकलेगा। इसके बार में अधिक जानकारी के लिए हमने पीडब्लयूडी के एसडीओ रामफल से बात की तो उन्होनें बताया कि इसका कार्य लगभग डेढ वर्ष में पुरा हो जाएगा। Conclusion:टोहाना जिला फतेहाबाद हरियाणा से नवल ङ्क्षसह की रिर्पोट

bite1 - रामफल मोर, एसडीओ पीडब्लयूडी टोहाना
vis1 - cut shot
Last Updated : Jul 24, 2019, 1:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.