टोहाना: हरियाणा सरकार का हिसार रोड से रतिया रोड को मिलाने वाला करीब पांच किलोमीटर लंबा बाइपास जल्द बन कर तैयार हो जाएगा. जिसका कार्य शुरू हो चुका है.
इसका लोकनिर्माण विभाग के द्वारा ई-टेंडर लगाया गया है जो कि 2 अगस्त को ओपन होगा. शहर को 66 फुट चौडे़ बाइपास रोड से अब ट्रैफिक से निजात मिलेगी. इस बाइपास की घोषणा पांच साल पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने की थी.
डे़ढ वर्ष में हो जाएगा तैयार
इस बाइपास पर कुल 58 करोड़ की लागत अनुमानित है. इस बाइपास की घोषणा पांच वर्ष पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने की थी.
कुछ किसानों का जमीन के लिए राजी देरी से होने के कारण से कार्य में देरी आई थी. यह रोड रतिया रोड पर टोहाना की मारूति एजेंसी के सामने से शुरू होकर घोडा फार्म पर निकलेगा. इसके बार में अधिक जानकारी के लिए हमने पीडब्लयूडी के एसडीओ रामफल से बात की उन्होनें बताया कि इसका बाइपास का कार्य लगभग डेढ वर्ष में पूरा हो जाएगा.