फतेहाबाद: जिले में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ते ही जा रहा है. आम आदमी के साथ-साथ इस वायरस की चपेट में कोरोना वॉरियर भी आ रहे हैं. जिले में कोरोना महामारी के दौर में ड्यूटी कर रहे पांच पुलिसकर्मी भी पॉजिटिव मिले हैं.
जिले में मिले पांच पुलिसकर्मी में एक महिला पुलिसकर्मी भी शामिल है. सदर थाना फतेहाबाद को ऐहतियात के तौर पर आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है. पॉजिटिव केस आने के बाद सदर थाना से कुल 26 पुलिस कर्मचारियों के कोरोना सैंपल लिए गए हैं.
थाने को सैनिटाइज करने की प्रक्रिया शुरू
स्वास्थ्य विभाग कोरोना संक्रमित पुलिस कर्मचारियों को क्वारंटीन करने की प्रक्रिया में जुटा हुआ है. कोरोना रिपोर्ट आने के बाद ही थाने को खोला जाएगा. वहीं दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग ने पुलिस थाने को सैनिटाइज करना शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें- बीजेपी-जेजेपी मिलकर लड़ेगी बरोदा उपचुनाव- रमेश कौशिक
गौरतलब है कि फतेहाबाद में कोरोना अपना पैर तेजी से पसार रहा है. जिले में पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 59 मामले सामने आ चुके हैं, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. अभी तक फतेहाबाद में कोरोना के कुल 1123 मामले सामने आ चुके है, जिसमें से 677 मरीज ठीक हुए हैं. फतेहाबाद की कोरोना रिकवरी रेट भी कुछ खास नहीं हैं.