फतेहाबाद: गांव ढाबी कलां में मुर्राह नस्ल भैंस पालन कल्याण संघ द्वारा प्रथम राष्ट्रीय पशुधन चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में देश भर से 800 पशुओं ने भाग लिया. प्रतियोगिता में जिला उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ में बतौर मुख्यातिथि भाग लिया.
इस मौके पर उपायुक्त डॉ. बांगड़ ने कहा कि मुर्राह नस्ल भैंस पालन कल्याण संघ, पशुपालन विभाग, ग्राम पंचायत ढाबी कलां ने प्रशासन के साथ तालमेल कर किसान और पशुपालन हित में सराहनीय कार्य किया है. इस प्रदर्शनी से जिला फतेहाबाद के किसानों और पशुपालकों को ही नहीं बल्कि प्रदेश के अन्य जिलों सहित देश भर के पशुपालकों को निश्चित तौर पर लाभ पहुंचेगा और भविष्य में ये प्रदर्शनी पशुपालकों के लिए प्रेरणादायक साबित होगी.
उपायुक्त ने कहा कि कल्याण संघ/कमेटी, ग्राम पंचायत, जिला प्रशासन व सरकार और सभी नागरिकों के आपसी सहयोग व घनिष्ट तालमेल के साथ कार्य करने से जिला ही नहीं बल्कि आसपास का क्षेत्र और प्रदेश-देश भी तरक्की करता है. आर्थिक स्थिति में इजाफा होता है.
ये भी पढे़ं- पूर्व सैनिक पर लगे भड़काऊ भाषण देने के आरोप, रोहतक पुलिस ने किया गिरफ्तार
उपायुक्त डॉ. बांगड़ ने कहा कि किसान और पशुपालकों के उत्थान के लिए सरकार ने विभिन्न योजनाएं लागू की हैं. किसान और पशुपालन संबंधित विभाग से इन योजनाओं की जानकारी लेकर ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं. इस मौके पर उपायुक्त डॉ. बांगड़ ने मुर्राह नस्ल की भैंस, कटड़ा-कटड़ी की लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया और विजेताओं को नकद राशि और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया.
ये भी पढे़ं- पलवल-अलीगढ़ मार्ग पर ट्रक की टक्कर से स्टेट लेवल बॉक्सर की दर्दनाक मौत
उपायुक्त डॉ. बांगड़ ने सभी से कोविड-19 के संक्रमण से बचाव बारे में भी जरूरी हिदायतों की पालना करने का आह्वान किया. प्रदर्शनी में जिला फतेहाबाद के साथ-साथ प्रदेश के अन्य जिलों और राजस्थान, उत्तरप्रदेश, झारखंड आदि राज्यों से भी पशुपालकों ने भाग लिया.