फतेहाबाद: कोरोना वायरस ने फतेहाबाद जिले में भी दस्तक दे दी है. फतेहाबाद में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. गांव जांडवाला बागड में कोरोना पॉजिटिव का ये मामला सामने आया है. 26 वर्षीय युवक तबलीगी जमात के संपर्क में आया था, जिसके बाद उसके सैंपल लेकर रोहतक लैब भेजे गए थे.
इलाके से कुल 10 सैंपल लिए गए थे जो लोग तबलीगी जमात के संपर्क में आए थे, जिनमें से 9 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि गांव जांडवाला के इस 26 वर्षीय युवक में कोरोना की पुष्टि हुई. युवक की रिपोर्ट आते ही स्वास्थ्य विभाग और पुलिस महकमा हरकत में आ गया.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउनः इन दो बड़ी कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को अधर में छोड़ा, पानी पीकर काट रहे वक्त
फतेहाबाद के एसपी राजेश कुमार के द्वारा गांव जांडवाला का दौरा किया गया और पुलिस नाके लगा दिए गए हैं. एसपी का कहना है कि पूरे गांव को सील कर दिया गया है. गांव के सभी रास्ते सील कर दिए गए हैं, लोगों को जानकारी दी जा रही है कि वह अपने घरों से बाहर ना निकले. गांव के सरपंच व मुख्य लोगों से बातचीत करके तालमेल बनाने की कोशिश की जा रही है.
उन्होंने कहा कि अगर गांव के लोगों को कोई इमरजेंसी भी है तो वह डॉक्टर से या गांव के मुखिया से बात करके ही बाहर निकले. वहीं फतेहाबाद के सिविल सर्जन डॉ मनीष बंसल ने बताया कि युवक के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा गांव को सैनिटाइज किया जाएगा. वहीं हर घर में स्वास्थ्य विभाग की टीमें सर्वे करेंगी.
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा पूरी एहतियात बरती जा रही है. इसके अलावा फतेहाबाद स्वास्थ्य विभाग और पुलिस के द्वारा उन लोगों की पहचान की जाएगी जो कोरोना पहुंचती युवक के संपर्क में आए हैं, ताकि उनके सैंपल लिए जा सकें और यह बीमारी आगे ना फैले.
ये भी पढ़ें- करनाल में कोरोना के 4 नए केस मिलने से मचा हड़कंप