ETV Bharat / state

फतेहाबाद में हरियाणा का पहला 4 मंजिला बस स्टैंड तैयार, 2021 में होगा उद्घाटन - फतेहाबाद चार मंजिला बस स्टैंड

फतेहाबाद में करीब 8 करोड़ रुपये की लागत से चार मंजिला बस स्टैंड बनाया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने नए बस स्टैंड बनाने की घोषणा 15 दिसंबर 2016 को फतेहाबाद में आयोजित रैली में कही थी. निर्धारित समयावधि से 2 साल बाद यानी जनवरी 2021 में इस बस स्टैंड का शुभारंभ किया जाएगा.

हरियाणा चार मंजिला पहला बस स्टैंड
फतेहाबाद में हरियाणा का पहला 4 मंजिला बस स्टैंड तैयार, 2021 में होगा उद्घाटन
author img

By

Published : Dec 1, 2020, 12:41 PM IST

फतेहाबादः हरियाणा का पहला चार मंजिला बस स्टैंड फतेहाबाद में बनकर लगभग तैयार है. ये बस स्टैंड करीब 8 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है. हालांकि बस स्टैंड शहर से 4 किलोमीटर दूर है, जिससे वहां तक क्षेत्र विकसित होने में अभी कई साल लगेंगे. अधिकारियों के अनुसार आगामी साल के जनवरी महीने में बस स्टैंड का शुभारंभ हो जाएगा.

15 दिसंबर 2016 को हुई थी घोषणा

फतेहाबाद का जो बस स्टैंड है वो शहर के अंदर है. जिसके चलते जगह कम होने के कारण ये बस स्टैंड काफी छोटा पड़ने लगा है. लोगों की समस्याओं को देखते हुए मुख्यमंत्री ने 15 दिसंबर 2016 को नया बस स्टैंड बनवाने की घोषणा की थी. जो जनवरी महीने में पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा. हालांकि राहत की बात ये है कि रोडवेज की बसें पहले की तरह ही शहर से होकर जाएंगी. इससे आमजन को राहत मिलेगी. क्योंकि नया बस स्टैंड शहर से 4 किलोमीटर की दूरी पर है.

बाई-पास होकर जाएंगी बसें

बता दें फतेहाबाद से हिसार-सिरसा के अलावा भूना और रतिया चलने वाली बसें भी बाई-पास होकर नए बस स्टैंड जाएगी. लेकिन फिलहाल रोडवेज की शहर के बाईपास होकर बसें दूसरे शहरों में भेजने की योजना नहीं है. ना ही नए बस स्टैंड से सीधा बाई-पास के लिए रोड का निर्माण करने का प्रस्ताव है.

ये भी पढ़ेंः हरियाणा में कोरोना वैक्सीनेशन का रोडमैप तैयार, हर जिले में बनी टास्क फोर्स

क्या है खासियत?

दरअसल, नया बस स्टैंड फतेहाबाद हिसार रोड पर बिजलीघर के पास बना है, जबकि हिसार-सिरसा बाईपास निर्माणाधीन बस स्टैंड से डेढ़ किलोमीटर दूर पूर्व की तरफ है. इस नए बस स्टैंड में दो लिफ्ट लगाई जाएगी. इसके लिए जल्द टेंडर होगा. फिलहाल बस स्टैंड में बने कमरों में तैयारी की जा रही है. अधिकांश कमरे तैयार कर दिए गए है. उनमें जीएम, टीएम सहित मुख्य अधिकारियों के कमरों में फाल्स टाइल लगाई गई है. वहीं अन्य कर्मचारियों के कैबिन भी तैयार कर दिया. अब पेयजल और सीवरेज कनेक्शन का इंतजार है.

फतेहाबादः हरियाणा का पहला चार मंजिला बस स्टैंड फतेहाबाद में बनकर लगभग तैयार है. ये बस स्टैंड करीब 8 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है. हालांकि बस स्टैंड शहर से 4 किलोमीटर दूर है, जिससे वहां तक क्षेत्र विकसित होने में अभी कई साल लगेंगे. अधिकारियों के अनुसार आगामी साल के जनवरी महीने में बस स्टैंड का शुभारंभ हो जाएगा.

15 दिसंबर 2016 को हुई थी घोषणा

फतेहाबाद का जो बस स्टैंड है वो शहर के अंदर है. जिसके चलते जगह कम होने के कारण ये बस स्टैंड काफी छोटा पड़ने लगा है. लोगों की समस्याओं को देखते हुए मुख्यमंत्री ने 15 दिसंबर 2016 को नया बस स्टैंड बनवाने की घोषणा की थी. जो जनवरी महीने में पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा. हालांकि राहत की बात ये है कि रोडवेज की बसें पहले की तरह ही शहर से होकर जाएंगी. इससे आमजन को राहत मिलेगी. क्योंकि नया बस स्टैंड शहर से 4 किलोमीटर की दूरी पर है.

बाई-पास होकर जाएंगी बसें

बता दें फतेहाबाद से हिसार-सिरसा के अलावा भूना और रतिया चलने वाली बसें भी बाई-पास होकर नए बस स्टैंड जाएगी. लेकिन फिलहाल रोडवेज की शहर के बाईपास होकर बसें दूसरे शहरों में भेजने की योजना नहीं है. ना ही नए बस स्टैंड से सीधा बाई-पास के लिए रोड का निर्माण करने का प्रस्ताव है.

ये भी पढ़ेंः हरियाणा में कोरोना वैक्सीनेशन का रोडमैप तैयार, हर जिले में बनी टास्क फोर्स

क्या है खासियत?

दरअसल, नया बस स्टैंड फतेहाबाद हिसार रोड पर बिजलीघर के पास बना है, जबकि हिसार-सिरसा बाईपास निर्माणाधीन बस स्टैंड से डेढ़ किलोमीटर दूर पूर्व की तरफ है. इस नए बस स्टैंड में दो लिफ्ट लगाई जाएगी. इसके लिए जल्द टेंडर होगा. फिलहाल बस स्टैंड में बने कमरों में तैयारी की जा रही है. अधिकांश कमरे तैयार कर दिए गए है. उनमें जीएम, टीएम सहित मुख्य अधिकारियों के कमरों में फाल्स टाइल लगाई गई है. वहीं अन्य कर्मचारियों के कैबिन भी तैयार कर दिया. अब पेयजल और सीवरेज कनेक्शन का इंतजार है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.