फतेहाबाद: गोरखपुर गांव में शराब के ठेके के बाहर फायरिंग का मामला सामने आया है. फायरिंग की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. सीसीटीवी में बदमाश कुछ लोगों पर गोली चलाते दिखाई दे रहे हैं. इस पूरी घटना में एक शख्स को गोली लगी है. जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. घायल शख्स को हिसार रेफर किया गया है.
इस वारदात में ठेके के कारिंदे राजाराम को गोली लगी. जिसे इलाज के लिए हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. ठेके के बाहर फायरिंग की घटना ठेके में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.
सीसीटीवी में साफ तौर पर गाड़ी में सवार दो युवक आकर फायरिंग करते दिखाई दे रहे हैं. हालांकि फायरिंग करने वालों में एक युवक रमनदीप गाड़ी से टकराकर घायल हो गया और उसे इलाज के लिए हिसार के अग्रोहा मेडिकल में भर्ती करवाया गया है.
पुलिस का कहना है कि उसके द्वारा बदमाश विक्रम भांभू और रमनदीप के खिलाफ धारा 307 (हत्या की कोशिश) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. रमनदीप को फिलहाल इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल किया गया है. वहीं विक्रम बाबू की तलाश की जा रही है. पुलिस का कहना है कि ठेके के कारिंदे राजाराम की हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है और राजाराम के बयान पर ही ये कार्रवाई की गई है.