ETV Bharat / state

शॉर्ट सर्किट से खेतों में लगी आग, 12 एकड़ गेहूं जलकर खाक - हरियाणा समाचार

बिजली विभाग की लापरवाही के कारण फतेहाबाद के एक गांव में आग लग गई. आग लगने से किसानों की 12 एकड़ की गेहूं की फसल भी जल गई.

गेहूं की फसल में लगी आग
author img

By

Published : Apr 24, 2019, 6:46 PM IST

फतेहाबादः शॉर्ट सर्किट होने से ढाणी गोपाल में आग लग गई. आग की चपेट में आने से 12 एकड़ गेहूं की फसल भी जलकर खाक हो गई. किसानों ने बिजली विभाग पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि पुराने तारों को नहीं बदलने से ये आग लगी है.

खेतों में लगी आग

फतेहाबाद के ढाणी गोपाल गांव में आग लगने से करीब 12 से 15 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल तबाह हो गई. गांव के किसानों ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग की लापरवाही से आग लगने का ये बड़ा हादसा हुआ है. उनका कहना है कि गांव में पुराने बिजली के तारों को आज तक नहीं बदला गया. इसकी शिकायत भी कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों को दी गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.

किसानों ने बताया कि आग लगने की सूचना तुंरत पुलिस और दमकल विभाग को दी गई, लेकिन विभाग की गाड़ी मौके पर नहीं पुहंची. जिसके कारण आग फैल गई. हालांकि ग्रामीणों ने ट्रैक्टर के जरिए आग बुझाने का प्रयास जरूर किया.

फतेहाबादः शॉर्ट सर्किट होने से ढाणी गोपाल में आग लग गई. आग की चपेट में आने से 12 एकड़ गेहूं की फसल भी जलकर खाक हो गई. किसानों ने बिजली विभाग पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि पुराने तारों को नहीं बदलने से ये आग लगी है.

खेतों में लगी आग

फतेहाबाद के ढाणी गोपाल गांव में आग लगने से करीब 12 से 15 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल तबाह हो गई. गांव के किसानों ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग की लापरवाही से आग लगने का ये बड़ा हादसा हुआ है. उनका कहना है कि गांव में पुराने बिजली के तारों को आज तक नहीं बदला गया. इसकी शिकायत भी कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों को दी गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.

किसानों ने बताया कि आग लगने की सूचना तुंरत पुलिस और दमकल विभाग को दी गई, लेकिन विभाग की गाड़ी मौके पर नहीं पुहंची. जिसके कारण आग फैल गई. हालांकि ग्रामीणों ने ट्रैक्टर के जरिए आग बुझाने का प्रयास जरूर किया.






फतेहाबाद (हरियाणा) :

एंकर : फतेहाबाद के ढाणी गोपाल में बड़ा हादसा, गेहूं की फसल में लगी आग,12 एकड़ खड़ी गेहूं जली, किसानों  को लाखों का नुकसान, बिजली विभाग की लापरवाही के कारण हुआ हादसा, सैकड़ों लोगों की सहायता से बुझाई गई आग, बिजली की लाइन में स्पार्किंग की वजह से लगी आग, किसानों ने लगाए बिजली विभाग पर लापरवाही के आरोप, लाईन बिछाने के बाद से आज तक नहीं बदली गई है पुरानी तारें।

वाइस : फतेहाबाद के गांव ढाणी गोपाल में आग लगने से करीब 12 से 15 एकड़ में खड़ी गेहंू की फसल तबाह हो गई। गांव के किसानों ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग की लापरवाही से आग लगने का यह बड़ा हादसा हुआ है। किसान कश्मीर सिंह व सुरेश ने बताया कि गांव के खेतों में अचानक आग लग गई और खेत पड़ोसियों से आग लगने की सूचना मिली। फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया लेकिन गाडिय़ां समय पर नहीं पहुंची जिसके कारण आग काफी फैल गई। ग्रामीणों ने ट्रैक्टर के जरिए अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया। इसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। किसानों ने बताया कि उनके खेतों से जो बिजली लाइन जा रही है उसकी तारें कंडम हो चुकी हैं और बिजली विभाग को काफी बार शिकायतें दी जा चुकी है लेकिन विभाग ने तारें नहीं बदलीं जिससे आए दिन शॉर्ट सर्किट इन तारों में होता है। आज भी तारें स्पार्किंग होने के कारण गेहूं के खेतों में आग लगी है जिससे करीब 12 से 15 एकड़ गेेहूं की खड़ी फस जलकर राख हो गई।    

बाइट : सुरेश, किसान।

बाइट : कश्मीर सिंह, किसान।                                                                                                                                                    



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.