ETV Bharat / state

फतेहाबाद का लाल असम में हुआ शहीद, 15 दिन में गांव पीली मंदौरी के दूसरे जवान की शहादत - Martyr Manoj Kumar

फतेहाबाद में पीली मंदौरी के रहने वाले जवान मनोज कुमार असम के गुवाहटी में ड्यूटी के दौरान (Fatehabad soldier martyred in Assam) शहीद हो गए. फिलहाल उनकी मौत के कारणों को पता नहीं चल पाया है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज (Martyr Manoj Kumar posted in Guwahati Assam) दिया है.

Fatehabad soldier martyred in Assam
फतेहाबाद पीली मंदोरी का जवान शहीद
author img

By

Published : Jan 8, 2023, 10:25 PM IST

फतेहाबाद: हरियाणा के फतेहाबाद पीली मंदौरी के रहने वाले भारतीय सेना के जवान मनोज कुमार असम के गुवाहटी (Fatehabad soldier martyred in Assam) में शहीद हो गए. शहीद मनोज कुमार अपने केबिन में मृत मिले है. अभी उनकी मौत के कारणों का पता नहीं लग पाया है. आशंका जताई जा रही है कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता लग पाएगा. मनोज कुमार असम के गुवाहाटी में (Martyr Manoj Kumar posted in Guwahati Assam) तैनात थे. मनोज कुमार अपनी बटालियन के साथ सेना के ही एक कार्यक्रम में कोलकाता गए थे.

वो रात को वापस आकर वह अपने कमरे में सो गए. सुबह जब वह नहीं उठे तो साथी जवानों ने उन्हें संभाला. कोई हलचल न होने पर वे उन्हें ट्रॉमा सेंटर ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मनोज कुमार का जन्म 2 अक्टूबर 1993 को हुआ था. साल 2011 में मनोज फौज में भर्ती हुए थे. उनकी शादी 11 दिसंबर 2018 को सूली खेड़ा में मंजू बाला से हुई थी. मनोज की साढ़े तीन साल की बेटी भी है.

ये भी पढ़ें: राजकीय सम्मान के साथ हुआ शहीद विकास का अंतिम संस्कार, पिता बोले- पोते को भी सेना में भेजूंगा

आखिरी बार वह 18 नवंबर को 30 दिनों की छुट्टी लेकर आए थे. जिसके बाद 17 दिसंबर को वापस ड्यूटी पर चले गए थे. आपको बता दें कि 15 दिन के भीतर पीली मंदौरी के रहने वाले दूसरे जवान की शहाद है. 24 दिसंबर 2022 को सिक्किम में हुए सड़क हादसे में भी 16 जवान शहीद हुए है जिन में फतेहाबाद पीली मंदौरी के रहने वाले 25 वर्षीय जवान की भी जान चली गई थी. विकास की शादी भी दो साल पहले हुई थी और उनका 4 महीने का बेटा है. उसी बेटे से शहीद पिता को मुखाग्नि भी दिलवाई गई.

ये भी पढ़ें: सिक्किम सड़क हादसे में हरियाणा का 24 वर्षीय जवान शहीद, नेशनल वॉलीबॉल प्लेयर थे विकास

फतेहाबाद: हरियाणा के फतेहाबाद पीली मंदौरी के रहने वाले भारतीय सेना के जवान मनोज कुमार असम के गुवाहटी (Fatehabad soldier martyred in Assam) में शहीद हो गए. शहीद मनोज कुमार अपने केबिन में मृत मिले है. अभी उनकी मौत के कारणों का पता नहीं लग पाया है. आशंका जताई जा रही है कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता लग पाएगा. मनोज कुमार असम के गुवाहाटी में (Martyr Manoj Kumar posted in Guwahati Assam) तैनात थे. मनोज कुमार अपनी बटालियन के साथ सेना के ही एक कार्यक्रम में कोलकाता गए थे.

वो रात को वापस आकर वह अपने कमरे में सो गए. सुबह जब वह नहीं उठे तो साथी जवानों ने उन्हें संभाला. कोई हलचल न होने पर वे उन्हें ट्रॉमा सेंटर ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मनोज कुमार का जन्म 2 अक्टूबर 1993 को हुआ था. साल 2011 में मनोज फौज में भर्ती हुए थे. उनकी शादी 11 दिसंबर 2018 को सूली खेड़ा में मंजू बाला से हुई थी. मनोज की साढ़े तीन साल की बेटी भी है.

ये भी पढ़ें: राजकीय सम्मान के साथ हुआ शहीद विकास का अंतिम संस्कार, पिता बोले- पोते को भी सेना में भेजूंगा

आखिरी बार वह 18 नवंबर को 30 दिनों की छुट्टी लेकर आए थे. जिसके बाद 17 दिसंबर को वापस ड्यूटी पर चले गए थे. आपको बता दें कि 15 दिन के भीतर पीली मंदौरी के रहने वाले दूसरे जवान की शहाद है. 24 दिसंबर 2022 को सिक्किम में हुए सड़क हादसे में भी 16 जवान शहीद हुए है जिन में फतेहाबाद पीली मंदौरी के रहने वाले 25 वर्षीय जवान की भी जान चली गई थी. विकास की शादी भी दो साल पहले हुई थी और उनका 4 महीने का बेटा है. उसी बेटे से शहीद पिता को मुखाग्नि भी दिलवाई गई.

ये भी पढ़ें: सिक्किम सड़क हादसे में हरियाणा का 24 वर्षीय जवान शहीद, नेशनल वॉलीबॉल प्लेयर थे विकास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.