फतेहाबाद: जिले में एक गर्भवती महिला और गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत का मामला सामने आया है. बता दें कि रतिया के निजी अस्पताल में डिलीवरी के लिए आई गर्भवती महिला और गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गई.पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मृतक महिला के परिजनों ने डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
बताया जा रहा है कि फतेहाबाद के गांव नंगल में अपने मायके डिलीवरी कराने आई गर्भवती महिला और उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की उपचार के दौरान टोहाना रोड स्थित एक निजी अस्पताल में मौत हो गई. महिला के परिजनों ने डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया.
ये भी पढ़ें: महम में हुई किसान महापंचायत में पहुंचे टिकैत, 26 मार्च को किया भारत बंद का आह्वान
मामले की सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा.पुलिस के समझाने के बाद परिजनों ने हंगामा बंद किया. पुलिस द्वारा कार्रवाई का ठोस आश्वासन देने के बाद मृतक के परिजन अस्पताल से चले गए.
ये भी पढ़ें: यमुना नगरः 3 महीने पहले हुई थी शादी, अब पत्नी अचानक हो गई गायब
पुलिस का कहना है कि हमने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. कानून के मुताबिक आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.