फतेहाबाद: जिला पुलिस ने काफी समय पहले गुम हो चुके मोबाइल को बरामद करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने साइबर सेल की मदद से ये 12 मोबाइल बरामद की है. शुक्रवार को डीएसपी ने मोबाइल मालिकों को कार्यालय में बुलाकर 12 मोबाइल सौंप दिए.
फतेहाबाद के डीएसपी अजैब सिंह ने बताया कि काफी समय पहले ये मोबाइल गुम हुए थे. इसके बाद पुलिस की साइबर सेल टीम के द्वारा लगातार मोबाइल कंपनियों के साथ मिलकर इन मोबाइल को ट्रेस पर रखा गया.
अजैब सिंह ने बताया कि अब जाकर ये मोबाइल बरामद हुए हैं. गुरुवार को इन सभी मोबाइलों को इनके असली मालिकों को सौंप दिया गया.
ये भी पढ़ें: योजना बनाकर सुशांत राजपूत की हत्या करने का शक- रामदास अठावले