फतेहाबाद: गुरुवार को फतेहाबाद पुलिस ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है जो हरियाणा से पंजाब नशे की सप्लाई करने जा रहे थे. इन नशा तस्करों से पुलिस ने 32 हजार नशे की गोलियां बरामद की हैं. पुलिस ने ये कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है.
मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए दोनों नशा तस्करों की पहचान कुलविंदर सिंह और जगजीत सिंह के रूप में हुई है. दोनों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है. वहीं दोनों आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है.
ये भी पढ़ें- फतेहाबाद: 20 लाख की हेरोइन साथ दो नशा तस्कर काबू
इस मामले में अधिक जानकारी देते हुए रतिया सदर थाना के एसएचओ कपिल सिहाग ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव नागपुर के पास गाड़ी सवार दो युवकों को रुकवा कर गाड़ी की तलाशी ली. तलाशी में पुलिस को 32 हजार नशे की गोलियां बरामद हुई.
एसएचओ ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी कुलविंदर और जगजीत पलवल के रहने वाले हैं. दोनों पंजाब में नशे की सप्लाई करने जा रहे थे. दोनों से डिमांड के दौरान मुख्य तस्कर के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी. पुलिस का मानना है कि आगामी पूछताछ में इन दोनों आरोपियों से अहम जानकारी हाथ लग सकती है.