फतेहाबाद: पुलिस ने दरियापुर गांव के पास गश्त के दौरान कार में सवार चार युवकों को काबू किया. पुलिस ने कार में सवार युवकों से 50 ग्राम हेरोइन बरामद की और 2 लाख 29 हजार की नकदी बरामद की है. पकड़े गए आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया.
फतेहाबाद के दरियापुर गांव के पास पुलिस ने नाकेबंदी कर कार में सवार चार युवकों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए युवक इलाके में हेरोइन के नशे की सप्लाई कर रहे थे. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 50 ग्राम हेरोइन और 2 लाख 29 हजार रुपये की नकदी बरामद की.
पकड़े गए आरोपियों में सुमित और सच्चा निवासी राजस्थान हनुमानगढ़ के रहने वाले हैं. वही गौरव और विक्रम सिरसा हरियाणा के निवासी हैं. पुलिस टीम के द्वारा चारों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया. मामले की जानकारी देते हुए फतेहाबाद के डीएसपी सुभाष चंद्र ने बताया कि पुलिस टीम ने गांव दरियापुर के पास नाकेबंदी कर कार में सवार चार युवकों को काबू किया है.
इनके कब्जे से 50 ग्राम हेरोइन और 2 लाख 29 हजार रुपये की नकदी बरामद की है. उन्होंने बताया कि ये युवक दिल्ली शहर में लाकर फतेहाबाद में सप्लाई करते थे. जो राशि बरामद की गई है वह हीरोइन बेचकर ही कमाई गई थी. फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों को कोर्ट में पेश किया है और रिमांड के दौरान अन्य जानकारी जुटाई जाएगी.