फतेहाबादः सदर पुलिस ने हांसपुर गांव के पास 300 नशे की गोलियां बरामद की हैं. पुलिस ने 2 तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों पर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है.
आरोपियों की पहचान
मंगलवार को सूचना के आधार पर फतेहाबाद पुलिस ने 300 नशीली गोलियों के साथ हिजरांवा गांव निवासी गुरमीत को गिरफ्तार किया है. गुरमीत से पूछताछ में सामने आया कि वो ढाणी गांव के छतरिया निवासी सोनू से ये नशे की गोलियां लेकर आया है. इसके बाद पुलिस ने गुरमीत की निशानदेही पर सोनू को भी काबू कर लिया. आरोपियों से आगे की पूछताछ की जा रही है.
ऐसे हुई गिरफ्तारी
केस इंचार्ज वीरेंद्र सिंह ने बताया कि गुरमीत, सोनू से नशे की गोलियां लेकर आया था. दोनों आरोपी नशे के आदी है और नशे की गोलियां सप्लाई भी करते हैं. पूछताछ में सोनू ने बताया कि उसे पपीहा पार्क में अज्ञात व्यक्ति नशे की गोलियां दे गया था. जिसे उसने आगे गुरमीत को सप्लाई कर दी. हालांकि इस दौरान पुलिस को सूचना मिली और पुलिस ने दोनों नशा तस्करों को धर दबोचा.
ये भी पढ़ेंः कैथल: 75 ग्राम अफीम के साथ एक नशा तस्कर गिरफ्तार, सप्लाई करने के लिए जा रहा था आरोपी
आगे की पूछताछ जारी
फिलहाल पुलिस द्वारा 300 नशे की गोलियां बरामद कर ली गई है. दोनों आरोपियों के खिलाफ नशा अधिनियम में केस दर्ज कर लिया गया है और आगामी जांच की जा रही है. केस इंचार्ज वीरेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है.