फतेहाबाद: नगर परिषद फतेहाबाद के द्वारा शहर में बुधवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान दुकानदार और नगर परिषद के कर्मचारियों की हाथापाई की नौबत आ गई. दरअसल दुकानदार फतेहाबाद में अतिक्रमण हटाओ अभियान से खफा थे. इस कार्रवाई के विरोध में दुकानदारों ने सड़क पर जाम लगा दिया और नगर परिषद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. दुकानदारों का आरोप है कि नगर परिषद के कर्मचारी फुटपाथ पर रखे सामान को भी जब्त कर रहे हैं. कार्रवाई के दौरान कर्मचारी दुकानदारों के साथ बदसलूकी कर रहे हैं, इसी के खिलाफ उन्होंने जाम लगाया है.
फतेहाबाद नगर परिषद द्वारा आज शहर भर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस अभियान के दौरान दुकानदार कर्मचारियों के साथ हाथापाई करते हुए भी नजर आए. नगर परिषद के कर्मचारियों ने दुकानदारों के सामान को जब्त किया तो गुस्साए दुकानदारों ने फतेहाबाद मेन रोड पर जाम लगा दिया. दुकानदारों का कहना था कि नगर परिषद के कर्मचारियों के द्वारा उन्हें बेवजह परेशान किया जा रहा है और फुटपाथ पर रखे सामान को भी जब्त किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें : भिवानी नगर परिषद का अतिक्रमण हटाओ अभियान, सड़क पर रखा सामान जब्त, चबूतरों पर चला हथौड़ा
जबकि वह फुटपाथ पर अपना सामान रख सकते हैं. दुकानदारों ने कहा कि उनके काम धंधे पहले ही ठप हो चुके हैं और ऊपर से नगर परिषद के कर्मचारी उन्हें रोजाना परेशान कर रहे हैं. ऐसे में वह वह अपना व्यापार कैसे चलाएं. गौरतलब है कि फतेहाबाद की बीसी मनदीप कौर के द्वारा शहर में हर सप्ताह 2 दिन अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने के आदेश दिए गए थे.
ये भी पढ़ें : फतेहाबाद नगर परिषद की टीम और रेहड़ी संचालक के बीच विवाद सीसीटीवी में कैद
इसके बाद आज दूसरे दिन यह अभियान चलाया गया. इस दौरान दुकानदार कर्मचारियों के साथ भिड़ते हुए नजर आए. इस अभियान के पहले दिन भी दुकानदारों के द्वारा कर्मचारियों के साथ हाथापाई की गई थी.