फतेहाबाद: फतेहाबाद में राशन डिपो धारकों ने राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान राशन डिपो संचालकों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारी राशन डिपो धारक सरकार द्वारा 60 वर्ष बाद रिटायरमेंट किए जाने के आदेश का विरोध कर रहे हैं. डिपो संचालकों का कहना है कि सरकार 60 वर्ष बाद डिपो धारकों को रिटायर्ड कर रही है. सरकार के द्वारा इस निर्णय को बदला जाना चाहिए. डिपो संचालकों ने जम्मू कश्मीर की तर्ज पर उन्हें रिटायरमेंट के बाद पेंशन देने की मांग की है.
फतेहाबाद में गुरुवार को हरियाणा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए राशन डिपो धारकों ने फतेहाबाद में प्रदर्शन किया. राशन डिपो संचालक सरकार द्वारा 60 वर्ष की आयु के बाद उन्हें रिटायर्ड करने के आदेश का विरोध कर रहे हैं. राशन डिपो संचालकों का कहना है कि उन्हें 60 वर्ष की आयु के बाद रिटायर किया जा रहा है. ऐसे में उन्हें 20 हजार रुपए प्रति महीना पेंशन भी दी जानी चाहिए.
ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष शीशपाल गोदारा ने कहा कि जम्मू कश्मीर में राशन डिपो संचालकों को 65 वर्ष की आयु के बाद रिटायर किया जाता है. वहां डिपो को उसी के परिवार के नाम अलॉट किया जाता है. इसके साथ ही उन्हें 20 हजार रुपए पेंशन दी जाती है. डिपो संचालक चाहते हैं कि हरियाणा सरकार इसी तर्ज पर डिपो धारकों को सुविधा दे. उन्होंने कहा कि वे 2 फरवरी से लघु सचिवालय के बाहर धरने पर बैठे हैं, लेकिन सरकार उनकी सुनवाई नहीं कर रही है. आगामी 22 मार्च को उन्होंने विधानसभा का घेराव करने की चेतावनी दी.
पढ़ें: फरीदाबाद नगर निगम चुनाव पर देवेंद्र बबली की प्रतिक्रिया, जानें ई टेंडरिंग पर क्या बोले पंचायत मंत्री