फतेहाबाद: रविवार को फतेहाबाद के लघुसचिवायल के बाहर मजदूर यूनियन और भवन निर्माण यूनियन की ओर से धरना दिया गया. इस दौरान मजदूर यूनियन और भवन निर्माण यूनियन ने बीजेपी और जेजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
'मनरेगा के तहत मजदूरों को दिया जाए काम'
जानकारी देते हुए देहाती मजदूर यूनियन के राज्य महासचिव तिजेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार मनरेगा के तहत मजदूरों को पूरा साल काम दे इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट के अनुसार मजदूरों को 600 रुपये देहाड़ी दी जाए.
ये भी पढ़ें- एंटी करप्शन डे पर पंचकूला में राज्य स्तरीय कार्यक्रम, सीएम मनोहर लाल ने की शिरकत
'मजदूरों को 10-10 मरला प्लॉट दिया जाए'
उन्होंने कहा कि मजदूरों को सरकार दस-दस मरले प्लॉट दे और इसी के साथ श्रम बोर्ड है जो भवन निर्माण यूनियन का उसे फतेहाबाद में खोला जाए. महासचिव तिजेंद्र सिंह ने कहा कि दुंष्यत चौटाला द्वारा चुनाव से पहले बुजुर्गों को 5100 रुपये पेंशन दिए जाने वाले वादा तुरंत पूरा करे सरकार.
उपायुक्त के माध्यम से सीएम को सौंपा मांग पत्र
उन्होंने कहा कि 8 जनवरी को पूरे देश में होने वाली देशव्यापी हड़ताल में मजदूर यूनियन बढ़चढ़ कर हिस्सा लेगी. बता दें क धरना-प्रदर्शन के दौरान मजदूर यूनियन ने फतेहाबाद उपायुक्त के माध्यम से सीएम को मांग पत्र सौंपा और मांगों को जल्द पूरा करने की बात कही है.