फतेहाबाद: हरियाणा के सिरसा और फतेहाबाद जिलों में बाढ़ से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. फतेहाबाद में तो जलस्तर बढ़ता ही जा रहा है. बाढ़ का पानी लगातार शहर की ओर बढ़ रहा है. बुधवार के मुकाबले वीरवार को डेढ़ फीट पानी ज्यादा बढ़ा मिला. जिसके चलते नेशनल हाईवे नंबर 9 की एक साइड बाढ़ के पानी में डूब गई. फतेहाबाद ट्रैफिक पुलिस ने इसे फिलहाल बंद कर दिया है. वहीं जिला प्रशासन की तरफ से पानी की निकासी का प्रयास किया जा रहा है.
फतेहाबाद जिला प्रशासन की तरफ से बाढ़ के पानी को पंजाब की तरफ निकालने के लिए खान मोहम्मद गांव में जेसीबी से पुराने नालों और खेतों में खुदाई की जा रही है. वहीं खान मोहम्मद गांव में सेना ने मोर्चा संभाल रखा है. बुधवार को फतेहाबाद के विधायक दुड़ाराम ने भी खान मोहम्मद गांव का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया. बुधवार से फतेहाबाद के खान मोहम्मद गांव में जेसीबी की मदद से नालों की खुदाई का काम किया जा रहा है. जिसमें सेना भी मदद कर रही है.
शहर की तरफ बढ़ रहे पानी को डाइवर्ट करके दूसरे गांव में ले जाया जाएगा, ताकि शहर को डूबने से बचाया जा सके. बता दें कि बुधवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश के 12 जिलों को बाढ़ प्रभावित घोषित किया है. इन जिलों में सिरसा और फतेहाबाद अभी भी बाढ़ की मार से जूझ रहे हैं. एक तरफ सिरसा के 50 गांवों में बाढ़ का खतरा बना हुआ है तो दूसरी तरफ फतेहाबाद में भी बाढ़ का जलस्तर बढ़ता जा रहा है.