ETV Bharat / state

Fatehabad Crime News: फतेहाबाद में लाठी-डंडों से लैस नकाबपोश बदमाश दुकान में घुसे, व्यापारी से मांगी फिरौती - दुकानदार से फिरौती की मांग

Fatehabad Crime News: फतेहबाद में व्यापारी से फिरौती मांगने का मामला सामने आया है. इस वारदात का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. जहां 5-6 नकाबपोश बदमाश दुकान पर लाठी डंडे लेकर घुस गए और दुकानदार से फिरौती की मांग करने लगे.

demanding ransom from shopkeeper in Fatehabad
फतेहाबाद में व्यापारी से फिरौती की मांग की.
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 6, 2023, 10:57 PM IST

फतेहाबाद: हरियाणा में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. बदमाशों को खाकी का कोई खौफ नहीं है. जिसके चलते दिन दहाड़े अपराधी अपने मंसूबों को अंजाम देते हैं. ताजा मामला जिला फतेहाबाद से सामने आया है. जहां चार मरला कॉलोनी में एक व्यापारी से फिरौती मांगने का मामला सामने आया है. खबर है कि चार मरला कॉलोनी में फैशन कैंप के मालिक से फिरौती मांगी गई है.

ये भी पढ़ें: Sheeshpal Murder Case Rohtak: शीशपाल हत्याकांड के 3 आरोपी गिरफ्तार, परिजनों ने 5 दिन बाद भी नहीं किया अंतिम संस्कार

जानकारी के मुताबिक, चार मरला कॉलोनी फतेहाबाद में दिन दहाड़े 5 से 6 नकाबपोश बदमाश एक दुकान में घुस गए. जहां उन्होंने दुकानदार से फिरौती की मांग की. इस मामले का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. सीसीटीवी में बदमाश दुकान से बाहर निकलते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान आरोपियों के हाथों में लाठी-डंडे भी थे. पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है.

पीड़ित दुकानदार राजेश ने बताया कि वह युवकों को नहीं पहचानता और न ही उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. दुकानदार ने बताया कि दिन दहाड़े उसकी दुकान में 5 से 6 नकाबपोश युवक लाठी-डंडे लेकर घुस गए. जिसके बाद उन्होंने दुकानदार से फिरौती की मांग की. इस दौरान दुकानदार काफी डर गया था. हालांकि बदमाशों ने दुकान पर कोई तोड़फोड़ नहीं कि न ही दुकानदार को किसी तरह से चोट पहुंचाई. बताया जा रहा है कि दुकानदार को केवल धमकी देकर बदमाश वहां से फरार हो गए.

इस संबंध में फतेहाबाद के शहर थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि दुकानदार की शिकायत मिली है. उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है. जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Illegal Weapons Supply In Haryana: हरियाणा में अवैध हथियारों से बढ़ रहा क्राइम ग्राफ, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और बिहार से कोड वर्ड में की जाती है सप्लाई

फतेहाबाद: हरियाणा में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. बदमाशों को खाकी का कोई खौफ नहीं है. जिसके चलते दिन दहाड़े अपराधी अपने मंसूबों को अंजाम देते हैं. ताजा मामला जिला फतेहाबाद से सामने आया है. जहां चार मरला कॉलोनी में एक व्यापारी से फिरौती मांगने का मामला सामने आया है. खबर है कि चार मरला कॉलोनी में फैशन कैंप के मालिक से फिरौती मांगी गई है.

ये भी पढ़ें: Sheeshpal Murder Case Rohtak: शीशपाल हत्याकांड के 3 आरोपी गिरफ्तार, परिजनों ने 5 दिन बाद भी नहीं किया अंतिम संस्कार

जानकारी के मुताबिक, चार मरला कॉलोनी फतेहाबाद में दिन दहाड़े 5 से 6 नकाबपोश बदमाश एक दुकान में घुस गए. जहां उन्होंने दुकानदार से फिरौती की मांग की. इस मामले का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. सीसीटीवी में बदमाश दुकान से बाहर निकलते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान आरोपियों के हाथों में लाठी-डंडे भी थे. पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है.

पीड़ित दुकानदार राजेश ने बताया कि वह युवकों को नहीं पहचानता और न ही उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. दुकानदार ने बताया कि दिन दहाड़े उसकी दुकान में 5 से 6 नकाबपोश युवक लाठी-डंडे लेकर घुस गए. जिसके बाद उन्होंने दुकानदार से फिरौती की मांग की. इस दौरान दुकानदार काफी डर गया था. हालांकि बदमाशों ने दुकान पर कोई तोड़फोड़ नहीं कि न ही दुकानदार को किसी तरह से चोट पहुंचाई. बताया जा रहा है कि दुकानदार को केवल धमकी देकर बदमाश वहां से फरार हो गए.

इस संबंध में फतेहाबाद के शहर थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि दुकानदार की शिकायत मिली है. उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है. जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Illegal Weapons Supply In Haryana: हरियाणा में अवैध हथियारों से बढ़ रहा क्राइम ग्राफ, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और बिहार से कोड वर्ड में की जाती है सप्लाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.