फतेहाबाद: हरियाणा में बोर्ड परीक्षाओं के दौरान नकल के बढ़ रहे मामलों को लेकर लगातार हो रही शिक्षा विभाग की फजीहत के बाद आज सरकार ने नकल रोकने की जिम्मेदारी सीएम फ्लाइंग को सौंप दी. सीएम फ्लाइंग की ओर से फतेहाबाद के कई स्कूलों में ताबड़तोड़ छापेमारी की गई.
सीएम फ्लाइंग की ओर से परीक्षार्थियों की पूरी चेकिंग की गई. सीएम फ्लाइंग ने शहर के बाल भारती स्कूल में कई बच्चों के हाथों में पहनी घड़ियों को भी उतरवाकर साइड पर रखवा दिया. वहीं सीएम फ्लाइंग की ओर से की गई चेकिंग के बाद स्कूलों में हड़कंप का माहौल देखने को मिला.
सीएम फ्लाइंग के अधिकारी कंवरपाल सिंह ने बताया कि सरकार के आदेश के बाद सीएम फ्लाइंग की ओर से बोर्ड परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए छापेमारी की जा रही है. कई स्कूलों में विद्यार्थियों ने अपने हाथों में घड़ी पहन रखी थी, जिसे उतरवाकर साइड पर रखवा दिया गया.
ये भी पढ़िए:कोरोना के कारण पब-बार बंद होने से रोज हो रहा लाखों का नुकसान
उन्होंने बताया कि लगातार नकल के मामले सामने आ रहे थे. इसके बाद सरकार की ओर से सीएम फ्लाइंग को नकल रोकने की कमान सौंपी गई. जिसके बाद भी फतेहाबाद के कई स्कूलों में ये छापेमारी की गई.