फतेहाबाद: मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं फतेहाबाद जिला उपाध्यक्ष रमेश सिंगला की कोरोना से मौत हो गई. सिंगला गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे. वे हृदय रोग से भी पीड़ित थे. बता दें कि 28 अगस्त को रमेश सिंगला और उनका बेटा कोरोना पॉजिटिव मिले थे. सिंगला के बेटे की हालत अभी ठीक है.
रमेश सिंगला को पहले फतेहाबाद की अग्रवाल धर्मशाला में बने कोविड-19 केयर सेंटर पर लाया गया, मगर बीते दिनों उनकी हालत खराब होने पर उन्हें हिसार के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भी भर्ती कराना पड़ा. जहां आज सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया.
कौन हैं सिंगला ?
रमेश सिंगला रतिया की राजनीति में बड़ा नाम है. वे बीजेपी के कद्दावर नेता थे और इससे पहले वे रतिया में इनेलो के भी बड़े नेता के रूप में जाने जाते थे. चौटाला सरकार में वे पार्षद और नगर पालिका उपप्रधान रह चुके हैं. 2014 विधानसभा चुनाव के बाद वे इनेलो छोड़ कर बीजेपी में आ गए और विभिन्न पदों पर दायित्व निभाया.
इस दौरान बीजेपी में अपनी पैठ मजबूत करते हुए वे जल्द ही बीजेपी में घुल-मिल गए और प्रदेश नेतृत्व के सीधे संपर्क में थे. वर्तमान में उनके बड़े बेटे कपिल सिंगला की पत्नी ममता सिंगला वॉर्ड पार्षद हैं. बीजेपी जिला अध्यक्ष पद की रेस में भी उनका नाम शामिल था.
ये भी पढ़ें- आज से शुरू हुए JEE मेन्स के एग्जाम, परीक्षा को लेकर परेशान नजर आए छात्र