फतेहाबाद: 26 मार्च को किसानों के भारत बंद के आह्वान को लेकर फतेहाबाद प्रशासन भी पूरी तरह से सतर्क है. फतेहाबाद के डीसी डॉ. नरहरि सिंह द्वारा गुरुवार को अधिकारियों की मीटिंग ली गई और भारत बंद को लेकर 18 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं.
ड्यूटी मैजिस्ट्रेट पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर भारत बंद को लेकर ड्यूटी देंगे. वहीं फतेहाबाद के डीसी ने किसानों से अपील की है कि आम जनमानस की रोजमर्रा के कामों में व्यवधान ना पैदा किया जाए.
फतेहाबाद के डीसी ने कहा कि भारत बंद को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है और पुलिस प्रशासन की अलग-अलग नाकों पर भी ड्यूटी लगा दी गई है. उन्होंने आगे कहा कि भारत बंद को लेकर वह खुद भी इलाकों का दौरा करेंगे.